यूपी के मुजफ्फरनगर में सरेआम पत्नी का मर्डर करके पति ने खुद को मारी गोली, लोग वीडियो बनाते रहे, महिला मदद मांगते हुए मर गई

Published : Jun 30, 2023, 01:34 PM ISTUpdated : Jun 30, 2023, 02:05 PM IST
Husband commits suicide after killing his wife in Muzaffarnagar

सार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दिल दहलाने वाला मर्डर और सुसाइड का मामला सामने आया है। जिले के भोपा थाना क्षेत्र में शुक्रवार(30 जून) को तड़के पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्‍या कर दी, फिर खुद भी अपनी जान दे दी।

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दिल दहलाने वाला मर्डर और सुसाइड का मामला सामने आया है। जिले के भोपा थाना क्षेत्र में शुक्रवार(30 जून) को तड़के पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्‍या कर दी, फिर खुद भी अपनी जान दे दी। SP (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मखियाली गांव निवासी नसीम मलिक (26) की शादी 4 माह पूर्व गाजियाबाद के लोनी की नरगिस उर्फ तमन्ना (25) के साथ हुई थी। दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

यूपी के मुजफ्फरनगर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड, वीडियो वायरल

SP अतुल श्रीवास्तव के अनुसार कपल के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी को निपटाने के लिए शुक्रवार की सुबह दोनों भोपा थाना क्षेत्र के ही गादला गांव निवासी सद्दाम के घर पहुंचे, लेकिन सद्दाम घर पर नहीं था। सद्दाम नसीम का मौसेरा भाई है। कपल वहीं झगड़ने लगा। तब सद्दाम का पड़ोसी साबिर बीच-बचाव करने पहुंचा, तो नसीम ने उसे गोली मार दी। जब वहां भीड़ जुटने लगी, तो पति-पत्‍नी बाइक से गांव से भाग गए। रास्ते में नसीम ने नरगिस की गोली मारकर हत्‍या कर दी। फिर खुद को भी शूट कर लिया। साबिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुजफ्फरनगर में पति-पत्नी विवाद, मर्डर सुसाइड केस

बीच सड़क पत्नी को गोली मारने के बाद पति ने आवेश में आकर खुद को भी गोली मार ली। इस दौरान महिला सड़क पर पड़ी हुई लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन लोग वीडियो बनाने में लगे रहे, पर उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। करीब 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का अस्पताल लेकर गई। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। नरगिस उर्फ तमन्ना का मायका गाजियाबाद के लोनी में था।

मुजफ्फरनगर घरेलू कलह और मर्डर-सुसाइड

पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि कपल का निकाह नसीम के मौसेरे भाई सद्दाम ने कराया था। कपल इस निकाह से खुश नहीं था। 29 जून को भी दोनों में झगड़ा हुआ था। नसीम ने फोन लगाकर सद्दाम को बहुत बुरा-भला कहा था। शुक्रवार सुबह 5.30 बजे नसीम अपनी पत्नी तमन्ना को बाइक में बैठाकर सद्दाम के घर गादला गांव पहुंचा था। 

कहा जा रहा है नसीम विवाद सुलझाने नहीं, बल्कि सद्दाम को मारने आया था। सद्दाम तब नमाज पढ़ने गया था। इस पर उसने वहीं फायरिंग कर दी। इसके बाद पति-पत्नी दोनों ने उसके घर पर फायरिंग की। दोनों उसे मारने ही आए थे। फायरिंग कर दोनों निकल रहे थे कि तभी पड़ोसी साबिर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद साबिर पर फायरिंग कर दी। साबिर के गले के पास बुलेट लगी है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। इसके बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए।

यह भी पढ़ें

सूरत में ऑनर किलिंग: Lover के साथ शादी से पहले हल्दी की रस्म कर रही थी बहन, मंडप में ही भाई ने पेट में घोंप दिया चाकू

आरा की Ajab Prem Ki Ghazab Kahani: किन्नर को दुल्हन बनाकर घर ले आया पति, ऐसी सौतन देख गर्भवती पत्नी सह न सकी सदमा

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जाति के नाम पर बांटने वालों को CM योगी की खुली चेतावनी, कहा- विदेश में होटल बनाते हैं ये लोग…
ये हे बनारस की खास मिठाई: साल में 3 माह मिलती, कहते इसे हेल्थ का एटमबम