अवैध घुसपैठ पर CM योगी का एक्शन, जिलों में डिटेंशन सेंटर बनाने के आदेश

Published : Nov 22, 2025, 03:58 PM IST
cm yogi adityanath illegal immigration action detention centers up

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को अवैध घुसपैठ पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। हर जिले में डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे, जहां अवैध विदेशी नागरिकों को जांच पूरी होने तक रखा जाएगा। तय प्रक्रिया के तहत उन्हें उनके देश भेजा जाएगा।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि अवैध घुसपैठ के मामलों पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिलों में अवैध घुसपैठियों की पहचान होगी अनिवार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले का प्रशासन अपने क्षेत्र में रह रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान सुनिश्चित करे। पहचान के बाद सभी मामलों में कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

हर जिले में बनेगा अस्थायी डिटेंशन सेंटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएं। इन केंद्रों में विदेशी नागरिकता वाले अवैध व्यक्तियों को रखा जाएगा। उनके दस्तावेज़, पहचान और अन्य जरूरी विवरणों की जांच प्रक्रिया पूरी होने तक उनका आवास इन्हीं सेंटरों में सुनिश्चित किया जाएगा।

नियमित प्रक्रिया के तहत घुसपैठियों को भेजा जाएगा वापस

मुख्यमंत्री ने कहा कि डिटेंशन सेंटर में रखे गए सभी अवैध घुसपैठियों को तय प्रक्रिया के अनुसार उनके मूल देश वापस भेजा जाएगा। यह पूरा कार्य कानूनी प्रक्रिया और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर
पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल, पति ने MMS बनाकर सोशल मीडिया पर उड़ाई इज्जत