
लखनऊ। सोमवार को व्यस्त कार्यक्रमों के बीच भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ में लोगों से मुलाकात की। प्रदेश के हर वर्ग की खुशहाली के लिए सीएम लगातार जनता से सीधे संवाद करते हैं। इसी क्रम में आज भी उन्होंने आने वाले हर व्यक्ति की बात ध्यान से सुनी और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि सभी लोग निश्चिंत होकर घर जाएं, उनकी हर समस्या का सही और समयबद्ध समाधान कराया जाएगा।
जनता दर्शन में कुल 42 लोग अपनी परेशानियां लेकर पहुंचे। इनमें से पाँच लोगों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र दिया। सीएम योगी ने तुरंत संबंधित अस्पताल से उपचार का अनुमानी व्यय (एस्टिमेट) बनवाने को कहा। उन्होंने दोहराया कि सरकार पहले दिन से ही गंभीर बीमारियों के लिए आर्थिक मदद दे रही है। धन की कमी के कारण किसी भी जरूरतमंद का इलाज रुकेगा नहीं। राज्य सरकार हर ऐसे व्यक्ति के साथ मजबूती से खड़ी है जिसे चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।
कई लोग पुलिस से संबंधित शिकायतों और अवैध कब्जे के मामलों के समाधान के लिए सीएम योगी के पास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सभी प्रार्थना पत्र लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि शिकायत का समाधान होने के बाद संबंधित लोगों से फीडबैक भी जरूर लिया जाए, ताकि कार्यवाही की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। इसी दौरान कुछ जरूरतमंदों ने आवास की मांग भी रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीएम/सीएम आवास योजना के तहत पात्र लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।