CM योगी आदित्यनाथ देंगे रेजेंसी हॉस्पिटल और ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट की बड़ी सौगात, रोजगार के पैदा होंगे अवसर

Published : Aug 16, 2025, 10:27 PM IST
up assembly monsoon session 2025 yogi adityanath up development achievements

सार

UP Green Hydrogen Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही रेजेंसी हॉस्पिटल और टोरेंट समूह के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। हॉस्पिटल में 150 बढ़कर 250 कर दिया जाएगा।

गोरखपुर, 16 अगस्त। गोरखपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से स्वच्छ ऊर्जा और मेडिकल सेवा से जुड़ी दो सौगात मिलने जा रही है। रविवार को मुख्यमंत्री रीजेंसी समूह के हॉस्पिटल और टोरेंट समूह के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण करने वाले हैं। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और इलाज संबंधी सेवाओं का हब बन रहे गोरखपुर में रविवार को प्राइवेट सेक्टर की एक मेन प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ने जा रहा है। इस दिन मेडिकल सेक्टर में सुपरिचित नाम रीजेंसी हेल्थ (हॉस्पिटल) की गोरखपुर में स्थापित नई यूनिट का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सीएम इस हॉस्पिटल के पेशेंट एप 'रीजेंसी माई केयर' को भी लांच करेंगे।

ये भी पढ़ें- जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन को मिलेगी करोड़ों की सौगात, जानें योगी सरकार का बड़ा प्लान!

रीजेंसी हेल्थ समूह ने गोरखपुर में अपनी नई हॉस्पिटल यूनिट मेडिकल कॉलेज रोड पर गुलरिहा थाने के सामने बनाया है। इस समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अतुल कपूर के मुताबिक गोरखपुर में बना रीजेंसी हॉस्पिटल में 150 बेड है, जिसे 250 बेड तक करने के बारे में सोचा गया है। 300 करोड़ रुपये की निवेश वाली इस मेडिकल सेवा से जुड़े प्रोजेक्ट से 1000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने वाले हैं। इस हॉस्पिटल की सेवाओं का लाभ गोरखपुर के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों, बिहार और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा।

ये भी पढें- जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी का संदेश: धर्म और विकास के संतुलन से ही होगा राष्ट्र मंगल

ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट समूह का एक पायलट प्रोजेक्ट

गोरखपुर में वाहनों के लिए सीएनजी और घरों के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस सप्लाई की पहल करने वाले टोरेंट समूह ने स्वच्छ ऊर्जा में योगदान देने वाले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट की स्थापना की है। 72 टन प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता वाले प्लांट का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। टोरेंट ग्रुप के अधिशासी निदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार के अनुसार गोरखपुर के खानिमपुर में स्थापित ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट समूह का एक पायलट प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के अंदर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में प्राकृतिक गैस के साथ 2 प्रतिशत ग्रीन हाइड्रोजन का मिश्रण किया जाएगा। यह ग्रीन हाइड्रोजन 2 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा से विद्युत अपघटन द्वारा उत्पादित किया जाएगा। इस प्लांट से हर साल 72 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा जिससे 500 टन कार्बन उत्सर्जन की बचत होगी। प्राकृतिक गैस के साथ ग्रीन हाइड्रोजन का अपमिश्रण आयातित जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता घटाने तथा स्वच्छ सतत ऊर्जा भविष्य की ओर अग्रसर करने में सहायक होगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जिंदा दफनाने जा रहा था अपने ही 3 बच्चे… पड़ोसियों की सूचना ने टल गई बड़ी त्रासदी
शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद