किस पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ? बोले-"महाभारत के रिश्ते रहेंगे जेल में"

Published : Sep 08, 2025, 03:29 PM IST
cm yogi appointment letter distribution

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ लोकभवन में 1600 से अधिक नवचयनित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को लेकर बड़ा ऐलान किया।

CM Yogi Appointment Letter Distribution: लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह केवल औपचारिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवरों ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। सीएम ने 2016 और उससे पहले की भर्ती प्रक्रियाओं को कटघरे में खड़ा करते हुए साफ कहा- “समय पर जांच पूरी हो जाए तो महाभारत के बहुत रिश्ते बाकी का जीवन जेल में बिताने को मजबूर होंगे।” योगी का यह बयान सीधे उन ताकतों पर हमला था, जिन्होंने वर्षों तक यूपी की भर्ती प्रणाली को अपनी जागीर बनाकर युवाओं को लूटा और प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया।

लोकभवन में 1112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्सरे टेक्नीशियन को मिली नई पहचान

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह वितरण महज नौकरियां देने की प्रक्रिया नहीं थी, बल्कि यूपी में भर्ती व्यवस्था की पारदर्शिता का प्रमाण था। सीएम ने कहा कि पहले जहां नौकरी पाने के लिए सिफारिश और धनबल जरूरी होता था, वहीं आज युवाओं को केवल अपनी योग्यता और मेहनत पर भरोसा करना है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि “पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया ही युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की असली गारंटी है।”

यह भी पढ़ें: जब बाढ़ में बच्चों और परिवारों के बीच उतर गई नोएडा की डीएम मेधा रूपम, देखें वीडियो

भर्ती घोटालों पर सीएम का सीधा वार, “एक परिवार जनता को लूटता था”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक ऐसा परिवार था, जिसने यूपी की भर्ती प्रक्रिया को अपनी निजी संपत्ति बना लिया था। पैसा लेकर भर्तियां होती थीं और जनता के साथ सीधी ठगी होती थी। कई जगह तो एक ही व्यक्ति का नाम आठ-आठ बार दर्ज कर पैसा ऐंठा गया। यही कारण था कि प्रदेश को “बीमारू” कहकर बदनाम किया गया। सीएम ने कहा कि इन्हीं कारनामों की वजह से नौजवान बेरोजगार रहे, बेटियां असुरक्षित थीं, किसान आत्महत्या के कगार पर पहुंचे और व्यापारी असहाय महसूस करते रहे। लेकिन आज यूपी ने पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता के दम पर एक नई पहचान बनाई है।

स्वस्थ समाज ही मजबूत राष्ट्र की नींव, सीएम योगी ने गिनाईं उपलब्धियां

सीएम ने नियुक्तियों के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव रख सकता है। 2017 से पहले प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई थीं- डॉक्टर थे तो दवा नहीं, दवा थी तो बिजली नहीं, और कभी अस्पताल ही बंद रहते थे। लेकिन पिछले आठ वर्षों में स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा दोनों ने ऐतिहासिक छलांग लगाई है। 1354 स्टाफ नर्स, 7182 एएनएम, 1102 विशेषज्ञ चिकित्सकों, 278 एसोसिएट प्रोफेसरों और 2142 स्टाफ नर्स की भर्ती ने चिकित्सा ढांचे को मजबूत किया। अब यूपी में 80 से अधिक मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जबकि 2017 तक यह संख्या केवल 17 थी। “एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज” योजना प्रदेश की नई पहचान बन चुकी है।

पारदर्शी प्रक्रिया ने युवाओं को दी नौकरी की गारंटी और आत्मविश्वास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में 2.19 लाख पुलिसकर्मी भर्ती हुए हैं और हाल ही में 60,244 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति पूरी की गई है। आज भर्ती की प्रक्रिया समय पर शुरू और संपन्न हो रही है, जबकि पहले वर्षों तक रिजल्ट ही नहीं आते थे। मेडिकल, पुलिस, शिक्षा और स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में रिकॉर्ड भर्ती हुई है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चयन प्रक्रिया नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर पेश करती है, जहां हर युवा को नौकरी की गारंटी और समाज को सुरक्षा मिली है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा आदेश: यूपी के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की होगी सघन जांच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ