
Yogi Adityanath on Sikh Gurus:गोरखपुर के पैडलेगंज स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रविवार को खासा रोशन दिखा। मौका था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का। यहां पहुंचकर उन्होंने सिख गुरुओं की विरासत, उनके शौर्य और बलिदान को याद किया। योगी ने न केवल श्रद्धा से शीश नवाया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि सिख परंपरा, सनातन संस्कृति की उसी जीवंत धारा का हिस्सा है, जो धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान को सर्वोच्च मानती है।
बीते साढ़े आठ वर्षों में यूपी सरकार ने सिखों के सम्मान और उनके धार्मिक स्थलों के विकास की दिशा में कई ठोस कदम उठाए हैं।
इन पहलों ने यह साफ कर दिया कि अब सिख परंपरा को केवल श्रद्धा नहीं, बल्कि शिक्षा और समाज दोनों में वह स्थान मिल रहा है, जिसकी वह अधिकारी है।
यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case: मां बोली - स्कॉर्पियो, बुलेट और लाखों दिए… फिर भी मेरी बेटी को जिंदा जला दिया
हाल ही में शुरू की गई “पंच तख्त यात्रा योजना” को मुख्यमंत्री योगी के विज़न की सबसे बड़ी मिसाल माना जा रहा है। इस योजना के तहत यूपी के श्रद्धालुओं को सिख पंथ के पांचों तख्त साहिबों- श्री आनंदपुर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब, श्री दमदमा साहिब (पंजाब), श्री हजूर साहिब (नांदेड़, महाराष्ट्र) और श्री हरमंदिर जी साहिब (पटना, बिहार) के दर्शन कराने का प्रावधान है।
सिर्फ इतना ही नहीं, हर श्रद्धालु को ₹10,000 तक की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। यह कदम सरकार की उस प्रतिबद्धता को दिखाता है, जो केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं, बल्कि आस्था को सुविधाओं से जोड़ने पर केंद्रित है।
योगी आदित्यनाथ अक्सर इस बात पर जोर देते हैं कि सिख गुरुओं और नाथ परंपरा की धारा एक ही है, दोनों का मूल राष्ट्रभक्ति और बलिदान में है। गुरु नानक देव जी और गोरखनाथ संप्रदाय के बीच का रिश्ता केवल आध्यात्मिक संवाद नहीं था, बल्कि साझा सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी था। इसी कारण जब मुख्यमंत्री गुरुद्वारों में मत्था टेकते हैं, तो वह महज एक औपचारिकता नहीं, बल्कि इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का प्रयास होता है।
यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां पिछली सरकारें तुष्टिकरण की राजनीति में उलझी रहीं। सिख गुरुओं के बलिदान को पाठ्यक्रमों और सार्वजनिक जीवन में स्थान नहीं मिला। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने यह दृष्टिकोण बदला। अब न केवल उनका बलिदान याद किया जा रहा है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण हिस्सा भी बन चुका है।
यह भी पढ़ें: सिख गुरुओं का बलिदान है भारत की आत्मा: गोरखपुर में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।