Vipin Bhati Nikki Case: ग्रेटर नोएडा निक्की पायला हत्याकांड में नए खुलासे, बेटे ने पिता पर आग लगाने का आरोप लगाया। मां ने दहेज की लगातार मांग और अत्याचार की पूरी कहानी बताई। पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया, बाकी आरोपी फरार हैं।

Greater Noida Nikki Payala Murder Case: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में निक्की पायला हत्याकांड हर दिन नए-नए खुलासों के साथ सामने आ रहा है। जिस तरह से इस मामले में मृतका के बेटे और मां ने घटनाओं का जिक्र किया है, उसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। एक ओर बेटा अपने पिता के खिलाफ गवाही दे रहा है, तो दूसरी ओर मां दामाद की लालच और अत्याचार की पूरी कहानी बयां कर रही है।

Greater Noida Nikki Murder Case: बेटे ने कैसे खोली पिता की करतूत?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में निक्की के छोटे बेटे ने साफ कहा "पापा ने पहले मम्मा पर कुछ डाला, फिर उन्हें चांटा मारा और लाइटर से आग लगा दी।" बच्चे की यह मासूम मगर खौफनाक गवाही सुनकर हर किसी का दिल दहल गया।

यह भी पढ़ें: Raid के दौरान STF को देने लगा रिश्वत! कारोबारी की हरकत का वीडियो वायरल

दहेज की मांग से मौत तक का सफर क्यों?

निक्की की मां का कहना है कि शादी में दामाद विपिन भाटी को स्कॉर्पियो कार दहेज में दी गई थी। इससे पहले उसने स्विफ्ट डिजायर की मांग की थी। समय-समय पर वह एक लाख, दो लाख रुपये नकद भी मांगता रहा। यहां तक कि उसके कहने पर परिवार ने उसे बुलेट बाइक भी खरीदकर दी। मां का आरोप है कि "हमने हर मांग पूरी की, मगर फिर भी मेरी बेटी को चैन नहीं मिला।"

ससुराल में निक्की के साथ कैसा व्यवहार होता था?

निक्की की मां ने बताया कि उनकी बेटी को सिर्फ पति ही नहीं, बल्कि सास-ससुर से भी यातनाएँ झेलनी पड़ीं। सास उसे बाल नोंच-नोंचकर पीटती थी, कभी चप्पल तो कभी डंडे से मारती थी। इस बर्बरता का वीडियो निक्की की बहन ने भी रिकॉर्ड किया था। परिवार का कहना है कि निक्की की जिंदगी रोज अपमान और हिंसा से घिरी थी।

Nikki Payala Muder Case: एडीसीपी ने क्या कहा?

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार, "21 अगस्त को हमें फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक महिला को गंभीर जलन के साथ भर्ती किया गया है। हालत बिगड़ने पर उसे सफदरजंग रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।" पुलिस ने पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

क्या आरोपी पति को पछतावा है?

हैरानी की बात यह है कि आरोपी पति विपिन भाटी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। हिरासत के दौरान जब उससे पूछा गया तो उसने साफ कहा, "मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने उसे नहीं मारा, वह खुद मर गई। पति-पत्नी में झगड़े होते रहते हैं, ये बहुत आम बात है।" पुलिस के अनुसार, हिरासत में रहते हुए उसने भागने की कोशिश भी की थी, जिसके बाद उसे गोली मारकर पकड़ा गया। निक्की की मां का कहना है कि अब उन्हें बस इंसाफ चाहिए। "हमारी बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला गया। हमें खून के बदले खून चाहिए। दामाद, सास और ससुर को फांसी की सजा होनी चाहिए।"

यह भी पढ़ें: Nikki Payala Muder Case: आरोपी पति विपिन भाटी का एनकाउंटर! शरीर के इस हिस्से में लगी गोली