Vipin Bhati Encounter News: ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या केस में निक्की पायला के पति विपिन भाटी का एनकाउंटर हुआ। आरोपी पर पत्नी की हत्या कर उसे आग के हवाले करने का आरोप था। गांव में आक्रोश, परिवार ने पुलिस कार्रवाई को सही ठहराया।

Greater Noida Dowry Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या से जुड़े निक्की पायला केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस पूरे मामले ने न सिर्फ इलाके में सनसनी फैला दी, बल्कि समाज में एक बार फिर दहेज और घरेलू हिंसा की कड़वी हकीकत को उजागर कर दिया है।

Nikki Payala Muder Case: आखिर क्या हुआ था?

पुलिस के मुताबिक, मृतका निक्की पायला का पति विपिन भाटी इस केस का मुख्य आरोपी था। बताया जाता है कि पुलिस उसे मेडिकल चेकअप और साक्ष्य बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान विपिन ने पुलिस की पिस्टल छीनने की कोशिश की और मौके से भागने लगा। जब वह चेतावनी के बावजूद नहीं रुका तो पुलिस ने गोली चलाई। गोली उसके पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया।

Scroll to load tweet…

निक्की पायला की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। आरोप है कि पति और ससुराल वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। गंभीर झुलसने के कारण निक्की की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में आक्रोश है और ससुराल पक्ष का घर खाली पड़ा है, जिस पर अब ताला लटका है।

यह भी पढ़ें: ‘उन्होंने मम्मी पर कुछ डाला, फिर आग लगा दी’ मासूम की गवाही ने सबको रुला दिया

परिवार और गांव वालों की प्रतिक्रिया क्या है?

निक्की के पिता ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया है। वहीं गांव के लोगों ने आरोपी पति और उसके परिवार से सामाजिक बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों ने उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया है, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है।

आरोपी का अतीत क्यों सवालों में है?

रिपोर्ट्स बताती हैं कि विपिन भाटी का स्वभाव अय्याश था। उसके दूसरी लड़कियों से संबंधों की चर्चा पहले से ही थी। 2024 में वह दिल्ली में एक लड़की के साथ पकड़ा गया था, जब परिवार ने उसकी पिटाई की थी। उस समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। यह घटनाएं दिखाती हैं कि आरोपी का चरित्र पहले से विवादों में रहा है।

यह भी पढ़ें: Raid के दौरान STF को देने लगा रिश्वत! कारोबारी की हरकत का वीडियो वायरल