भीषण ठंड में रैन बसेरा पहुंचे सीएम योगी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Published : Jan 04, 2026, 11:53 AM IST
cm yogi night visit rain basera cold wave relief

सार

भीषण शीतलहरी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टाउनहॉल रैन बसेरा पहुंचे। उन्होंने कंबल व भोजन बांटे, बच्चों को चॉकलेट दी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए।

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार रात भीषण शीतलहरी के बीच टाउनहॉल रैन बसेरा पहुंचे। यहां उन्होंने रैन बसेरा में रह रहे लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

कंबल, भोजन और बच्चों को चॉकलेट देकर पहुंचाई राहत

मुख्यमंत्री ने ठंड से परेशान लोगों को कंबल और भोजन के पैकेट वितरित किए। उन्होंने सभी से कुशलक्षेम पूछा और छोटे बच्चों को चॉकलेट भी दी। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे सड़क पर न सोएं। रैन बसेरा विशेष रूप से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए ही बनाया गया है।

रैन बसेरा की व्यवस्थाओं की खुद ली जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरा में ठहरे लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और पूछा कि कहीं कोई कमी तो नहीं है। रैन बसेरा में रह रहे लोगों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि बिस्तर, कंबल, अलाव, प्रकाश और अन्य सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध हैं।

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि अत्यधिक ठंड के दौरान कोई भी व्यक्ति रात में सड़क किनारे या खुले आसमान में न रहे। गरीब और असहाय लोगों को अनिवार्य रूप से रैन बसेरा में शरण लेने के लिए प्रेरित किया जाए।

साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि रैन बसेरों में हर हाल में साफ-सफाई, शौचालय, पर्याप्त प्रकाश, बिस्तर और कंबल-अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को ठंड में किसी तरह की परेशानी न हो।

जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र राय, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Update: घना कोहरा, सिहरती हवाएं और AQI 350! लखनऊ में हालात बिगड़े
UP Cabinet Decisions: फर्जी डिग्री पर कार्रवाई, ग्रेटर नोएडा में नया यूनिवर्सिटी कैंपस, सेमीकंडक्टर निवेश को बढ़ावा