
वाराणसी। सोनभद्र के बहुचर्चित कोडीन कफ सिरप तस्करी प्रकरण में जांच लगातार गहराती जा रही है। सरगना शुभम जायसवाल के अवैध धंधे की परतें खुलने लगी हैं और पुलिस नए-नए ठिकानों तक पहुंच रही है। पिता भोला प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद जांच की दिशा अचानक बदल गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को वाराणसी में चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के घर SIT की टीम पहुंची, जहां तीन घंटे तक गहन पूछताछ चली।
वाराणसी के एक पॉश इलाके में स्थित सीए विष्णु अग्रवाल के आवास पर सोनभद्र SIT की टीम सुबह ही पहुंच गई। शुभम जायसवाल के कथित वित्तीय रिकॉर्ड, लेन-देन और अंडरग्राउंड नेटवर्क की जांच के लिए टीम ने घर में कई दस्तावेजों और डिजिटल डिवाइस की जांच की। पूछताछ करीब तीन घंटे तक चली। SIT इस बात की पड़ताल कर रही है कि विष्णु अग्रवाल की भूमिका शुभम के नेटवर्क में कितनी थी और वह किन लोगों के संपर्क में रहते थे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर
कफ सिरप तस्करी के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को हाल ही में कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। वह थाईलैंड भागने की कोशिश में था, लेकिन सोनभद्र पुलिस उसे एयरपोर्ट से पकड़ लाई।पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में भोला प्रसाद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि शुभम के करोड़ों के इस धंधे का पूरा वित्तीय हिसाब-किताब सीए विष्णु अग्रवाल ही संभालता था। इसी बयान के बाद SIT तुरंत सक्रिय हो गई और वाराणसी में कार्रवाई शुरू कर दी।
कफ सिरप तस्करी का यह गिरोह कई राज्यों में फैला हुआ था। जांच अधिकारियों के अनुसार शुभम ने अपने पिता के नाम पर रजिस्टर्ड कंपनियों के जरिये अवैध कफ सिरप की बड़े पैमाने पर सप्लाई की। अब SIT यह पता लगाने में लगी है कि इस नेटवर्क की फंडिंग कैसे होती थी, कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे और क्या वित्तीय गड़बड़ियों में अन्य पेशेवर या कारोबारी भी शामिल थे। SIT के साथ STF और अन्य जिलों की पुलिस टीमें भी विष्णु अग्रवाल से पूछताछ में मिली सूचनाओं को क्रॉस-चेक कर रही हैं।
सोनभद्र पुलिस अब शुभम जायसवाल के इस नेटवर्क की पूरी जड़ें खोजने में जुटी है। लाखों शीशियों की तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल थे, किसके माध्यम से पैसे का लेन-देन होता था और किन-किन राज्यों में सप्लाई भेजी जाती थी, इन सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि सीए से पूछताछ के बाद कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।