प्यार में रोड़ा बन रह थे बच्चे, मां ने दी खौफनाक सजा, जिसे सुनकर कांप उठेगी रूह

गाजीपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए अपने तीन बच्चों को चूहे मारने की दवा दे दी, जिससे एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच कर रही है।

UP Woman Murder Crime: कहते हैं बच्चों के लिए जिस शख्स के अंदर सबसे ज्यादा ममता छुपी होती है। वो एक मां होती है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से जुड़े एक मामले में मां ही अपने बच्चों के मौत की वजह बनी। बता दें कि आज से करीब 1 हफ्ते पहले बीते 29 अगस्त को बुढानपुर की रहने वाली 25 वर्षीय महिला अनु ने अवैध संबंध के खातिर अपने 3 मासूम बच्चों को जहर दे दिया था। जिसमें से एक की मौत हो गई थी। तब से पुलिस आरोपी महिला को ढूंढ रही थी। इसमें सफलता भी मिली और गुरुवार को अमारी रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला के पति ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद पुलिस लगातार पता लगाने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, अब गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 29 अगस्त की रात को अनु तीनों बच्चों में चूहे मारने वाली दवाई देकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। इसमे से रितु नाम की बेटी की मौत हो गई थी। जबकि किसी तरह 5 वर्षीय मधु और 2 वर्षीय आकृति की जान बच गई थी।

Latest Videos

आरोपी महिला ने कबूली जहर देने की बात 

मामले पर भूडकुड़ा कोतवाल तारावती ने बताया कि सीसी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से आरोपी औरत के बारे में पता लगाया। उसका लोकेशन राजस्थान था। वो गुरुवार को तड़के सुबह 4:30 बजे मारी रेलवे फाटक के पास दुल्लहपुर स्टेशन से ट्रेन की मदद से भागने की कोशिश कर रही थी। हमने समय रहते उसे धर-दबोचा। महिला ने पूछताछ में कबूला की उसने प्रेमी के कहने पर तीन बेटियों को खाने में चूहे मारने वाला जहर देकर मारने की कोशिश की थी।

ये भी पढ़ें: विकास से जुड़े सवाल पर भड़क उठे योगी के मंत्री, पत्रकार को दी धमकी, Video Viral

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना