UP Woman Murder Crime: कहते हैं बच्चों के लिए जिस शख्स के अंदर सबसे ज्यादा ममता छुपी होती है। वो एक मां होती है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से जुड़े एक मामले में मां ही अपने बच्चों के मौत की वजह बनी। बता दें कि आज से करीब 1 हफ्ते पहले बीते 29 अगस्त को बुढानपुर की रहने वाली 25 वर्षीय महिला अनु ने अवैध संबंध के खातिर अपने 3 मासूम बच्चों को जहर दे दिया था। जिसमें से एक की मौत हो गई थी। तब से पुलिस आरोपी महिला को ढूंढ रही थी। इसमें सफलता भी मिली और गुरुवार को अमारी रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला के पति ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद पुलिस लगातार पता लगाने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, अब गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 29 अगस्त की रात को अनु तीनों बच्चों में चूहे मारने वाली दवाई देकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। इसमे से रितु नाम की बेटी की मौत हो गई थी। जबकि किसी तरह 5 वर्षीय मधु और 2 वर्षीय आकृति की जान बच गई थी।
आरोपी महिला ने कबूली जहर देने की बात
मामले पर भूडकुड़ा कोतवाल तारावती ने बताया कि सीसी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से आरोपी औरत के बारे में पता लगाया। उसका लोकेशन राजस्थान था। वो गुरुवार को तड़के सुबह 4:30 बजे मारी रेलवे फाटक के पास दुल्लहपुर स्टेशन से ट्रेन की मदद से भागने की कोशिश कर रही थी। हमने समय रहते उसे धर-दबोचा। महिला ने पूछताछ में कबूला की उसने प्रेमी के कहने पर तीन बेटियों को खाने में चूहे मारने वाला जहर देकर मारने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़ें: विकास से जुड़े सवाल पर भड़क उठे योगी के मंत्री, पत्रकार को दी धमकी, Video Viral