यूपी के कानपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा सामने आया। यहां झोपड़ी में जलकर मां-बेटी की मौत हो गई। मामले में पीड़ित ने बताया कि आग लगने के बाद अधिकारी वहां से भाग गए।
कानपुर देहात के मैथा तहसील के मड़ौली पंचायत के चाहला गांव से सामने आया मामला हैरान करने वाला है। ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने के दौरान अधिकारियों के सामने ही मां-बेटी जिंदा जल गई।
मामले में पीड़ित शिवम ने बताया कि, मम्मी और बिट्टी की हत्या में डीएम, एसडीएम और लेखपाल समेत अन्य अधिकारी भी शामिल है। वह घटना के वक्त झोपड़ी में ही था, आग लगने पर बाहर आया। इसके बाद मां और बहन को बचाने के लिए फिर से झोपड़ी में गया लेकिन दोनों के शरीर का वजन ज्यादा था, इसी के चलते वह उन्हें उठाकर बाहर नहीं ला सका। इस बीच क्बाज हटाने के लिए आए अफसर वहां से भाग गए।