Mahakumbh 2025 : ये कोई झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग

अरैल में अदानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चर्चा का विषय बना हुआ है। पर्यावरण के अनुकूल बना यह नाला अभी अर्ध-निर्मित है, कुंभ के बाद पूरा होगा। नैनी के गंदे पानी को शुद्ध कर गंगा-यमुना में छोड़ा जाएगा।

प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में अदानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जमकर चर्चाएं हो रही है। प्रयागराज महाकुंभ नगरी में  तैयार किए गए नाले की खास बात है कि इसे पर्यावरण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। फिलहाल यह अर्ध निर्मित है। लेकिन इसे देखकर यह साफ पता लगता है कि किस तरह से पर्यावरण प्रदूषित न हो और नदियों में साफ जल ही जाए इसका खास ध्यान यहां रखा जा रहा है। आपको बात दें कि  महाकुंभ की वजह से सामान लाने में समस्या हो रही थी, इसलिए फिलहाल महाकुंभ तक के लिए इसके बाकी निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। महाकुंभ के बाद जिसे पूरा किया जाएगा। इस प्लांट की देखरेख करने वाले राम निहोर ने जानकारी दी कि पूरे नैनी एरिया के गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध किया जाता है। इसके बाद ही इसे गंगा यमुना में छोड़ा जाता है। वहीं खास बात यह है कि इस नाले को प्राकृतिक झरने का रूप दिया गया है। 

02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video
Read more