UP के SP सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ ED का एक्शन, करोड़ों की प्रोपर्टी जब्त

Published : Aug 02, 2024, 02:44 PM ISTUpdated : Aug 02, 2024, 03:34 PM IST
ed action in lucknow

सार

सपा सांसद बाबू स‍िंह कुशवाहा पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है। ED ने सपा सांसद की लखनऊ में कानपुर रोड स्थित करोड़ों रुपए की जमीन को जब्त कर ल‍िया है।

बाबू सिंह कुशवाहा। समाजवादी पार्टी सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सपा सांसद के लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र स्थित कानपुर रोड स्कूटर इंडिया में करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त कर लिया गया है। इससे यूपी के राजनीति में हड़कंप मच गया है। ED की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान जांच एजेंसी मौके पर बुलडोजर लेकर भी पहुंची है। ये एक्शन सपा सांसद पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NHRM) में घोटाला करने के आरोप में लिया गया है। बता दें कि इस मामले में 4 साल जेल की हवा खा चुके हैं।

इस वक्त प्रवर्तन न‍िदेशालय की टीम कुशवाहा पर चल रहे PMLA केस में जांच कर रही है। इस दौरान जांच पड़ताल करने के बाद करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा कर लिया। सपा सांसद पर बीते 12 सालों में कई जगह कार्रवाई हुई, जिनमें दिल्ली, लखनऊ और जौनपुर शामिल है।

मायावती सरकार में मंत्री रह चुके बाबू सिंह कुशवाहा

बाबू सिंह कुशवाहा मायावती सरकार में मंत्री रह चुके हैं। तब अखिलेश यादव और कांग्रेस बाबू सिंह पर हुआ हमलावर हुआ करती थी। उसी दौरान कुशवाहा का नाम एनएचआरएम केस में आया था। मामले में बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू और उनके करीबी सौरभ जैन को आरोपी बनाया गया था। घोटाले में ईडी ने 14 फरवरी 2012 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था, जिसमें 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की बात शामिल थी। ये पैसे NHRM के तहत केंद्र ने दिया था। इससे संबंधित बहुत सारे जरूरी कागजात जांच एजेंसी के पास मौजूद है।

ये भी पढ़ें: महिला से छेड़छाड़ः पूरी पुलिस चौकी पर योगी की गाज, आरोपियों पर चलेगी बुलेट ट्रेन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ