मेरी पत्नी ने की है 5 शादी, मैं खुद पांचवा हूं... अब देवर से है अवैध संबंध, अर्जी लेकर थाने पहुंचा पति

Published : Jun 24, 2025, 02:48 PM IST
Married 5 times

सार

UP Crime News: फतेहपुर में एक पति ने अपनी पत्नी पर 5 शादियां करने और अब देवर के साथ रहने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर 5 बार शादी करने का आरोप लगाया है। पति का कहना है कि पत्नी अब अपने ही देवर के साथ अवैध संबंध में रह रही है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पत्नी घर में घुसने नहीं दे रही

पीड़ित पंकज अग्रहरि पेशे से सब्जी विक्रेता है। उसने थाने में शिकायती पत्र देकर अपनी पत्नी गुड़िया पर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि गुड़िया ने उसे और उसके माता-पिता को घर से निकाल दिया और कई बार बाहरी युवकों को बुलाकर मारपीट की घटना को अंजाम दे चुकी है। गुड़िया ने पूरे घर पर कब्जा कर लिया और अब वह अपने देवर के साथ रह रही है।

पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2024 को बांदा जिले के मर्का थाना क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया से हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही गुड़िया का व्यवहार बदल गया। उसने पंकज का सारा सामान, जेवर और नकदी अपने मायके भेज दी। साथ ही वह पंकज और उसके माता-पिता को घर में घुसने नहीं दे रही है।

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी टली, सांसद प्रिया सरोज के पिता ने बताई इसकी बड़ी वजह

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

पंकज ने बताया कि उसकी पत्नी ने उससे पहले चार शादियां की थीं, जिनमें से तीन शादियां फतेहपुर में हुई थीं। वह खुद गुड़िया का पांचवां पति है। पंकज ने अपनी पत्नी पर शादी को धंधा बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद वह सामान छीनकर किसी और के साथ चली जाती है।

ये भी पढ़ें- एक और भतीजा निकला आशिक, शादी की पहली रात को दुल्हन ने पति को दी ऐसी धमकी, सहम गया परिवार

पुलिस को दी गई तहरीर में पंकज ने कहा कि मैं अभी भी उसे अपनाने को तैयार हूं, लेकिन वह मेरे भाई से किसी भी तरह का संबंध न रखे। तभी मैं उसे अपने साथ रखूंगा। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल