यूपी के सीतापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेता के द्वारा तीमारदार से जमकर गाली-गलौज की जा रही है। एंबुलेंस के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर यह विवाद हुआ था।
यूपी के सीतापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अस्पताल में जमकर गाली गलौज की जा रही है। यह गाली गलौज मरीज और तीमारदारों के बीच नहीं बल्कि भाजपा नेता के द्वारा की जा रही है। एंबुलेंस के सामने से गाड़ी हटाने को लेकर यह विवाद हुआ था।
नेता के द्वारा जमकर तीमारदार से गाली गलौज करने के साथ ही मुकदमे में फंसाने और जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दी गई। आरोपी ने कहा कि वह रामकिंकर का भाई है और उसे सीतापुर में रहने नहीं देगा। इतने मुकदमे लगवाऊंगा की जिंदगी नाश हो जाएगी। वायरल वीडियो में आरोपी ने खुद का नाम उमेश मिश्रा बताया है।