झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जल गए 10 बच्चे, 16 घायल

Published : Nov 16, 2024, 06:45 AM ISTUpdated : Nov 16, 2024, 09:44 AM IST
Jhansi Medical College Fire

सार

झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, 16 घायल। शॉर्ट सर्किट आग का संभावित कारण, जांच जारी। सीएम योगी ने जताया दुख, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट।

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के NICU (Neonatal intensive care unit) में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। इसके चलते 10 बच्चों की मौत हो गई। 16 अन्य बच्चे घायल हुए हैं।

अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। मरीज जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। परिजन अपने बच्चों को गोद में लिए भागते नजर आए। इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

आग लगने के समय NICU में भर्ती थे 54 बच्चे

आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन दल के जवान मौके पर पहुंचे। 37 बच्चों को हॉस्पिटल से बचाया गया। आग जिस समय लगी हॉस्पिटल के बच्चों के वार्ड में 54 मरीज भर्ती थे। डीएम अविनाश कुमार ने बताया है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका है। इस मामले की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि आग कैसे लगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 घंटे में मांगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटना को हृदयविदारक कहा है। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। सीएम ने डिविजनल कमिश्नर और DIG से 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

 

 

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और स्वास्थ्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा राहत कार्यों के समन्वय के लिए झांसी पहुंचे हैं। DM, SSP और DIG सहित सीनियर अधिकारी बचाव और राहत प्रयासों की निगरानी के लिए अस्पताल पहुंचे।

16 घायल बच्चों की हालत गंभीर

SSP सुधा सिंह ने कहा कि 16 घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है। उनकी जान बचाने की कोशिश जारी है। सभी डॉक्टर और पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है कि किन परिस्थितियों में या किसकी लापरवाही के कारण यह हुआ। ऐसी भी जानकारी मिली है कि आग लगने के बाद कुछ माता-पिता अपने बच्चों को घर ले गए।

पीएम ने की घोषणा- मृतक बच्चों के परिजनों को मिलेगा 2 लाख रुपए

पीएम नरेंद्र मोदी ने झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मारे गए बच्चों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

 

 

यह भी पढ़ें- झांसी हॉस्पिटल में मौत का तांडव: बच्चों के शव लेकर दौड़ते लोग, देखकर कांपा कलेजा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ