आग से धधक उठा कानपुर का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार, सेना-फायर ब्रिगेड संभाल रही मोर्चा, 10 अरब से अधिक का नुकसान

कानपुर के सबसे बड़े कपड़ा बाजार में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेट की टीम लगातार लगी हुई है। इस बीच सेना की मदद भी ली जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के जनपदों से सहायता ली गई है। 

Contributor Asianet | Published : Mar 31, 2023 3:53 AM IST / Updated: Mar 31 2023, 03:59 PM IST

कानपुर: बांसमंडी, हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर के पास भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। यह हादसा देर रात सामने आया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ भी मौके पर जमा है। आग ने रेडीमेड मार्केट की तकरीबन 600 दुकानों को अपनी जद में लिया है। 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया जायजा 

Latest Videos

आग लगने की घटना के बाद शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घटनास्थल पर पहुंचे। उनके द्वारा जायजा लिया गया और व्यापारियों से बातचीत भी की गई। डिप्टी सीएम ने व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। 

10 अरब से अधिक नुकसान की बात आई सामने

बताया जा रहा है कि हादसे में 5 कॉम्पेक्स आग में जलकर तबाह हो गए। इस बीच 10 अरब से अधिक का नुकसान होने की बात सामने आ रही है। ज्ञात हो कि यह यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल का बाजार है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद कमिश्नर स्वंय मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में जनपद के साथ ही अगल-बगल के जनपदों की भी मदद ली गई। सीओडी, ऑर्डिनेंस समेत कई विभागों की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस की ओर से बताया गया कि हवा के चलते आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

आसपास के जनपदों से भी ली गई मदद, सेना की गाड़ियां भी पहुंची

आपको बता दें कि एआर टॉवर में दो दर्जन से भी ज्यादा रेडीमेट कपड़े की होलसेल दुकानें है। शुरुआती जांच में पता लगा कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण करते हुए पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया। वहीं मामले में विस्तृत जांच की बात भी कही जा रही है। आग बुझाने के लिए कानपुर, उन्नाव और लखनऊ जनपद की 50 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का सहारा लिया गया। इस बीच डीएम और पुलिस कमिश्नर ने सेना के अधिकारियों से भी संपर्क किया। सेना की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची।

जब तक चलती रही सांसें तब तक बुजुर्ग मां-बाप पर कैंची से वार करता रहा बेटा, दर्दनाक मौत देखकर हैरान रह गए लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!