सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पूर्व मंत्री ने की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

Published : Feb 22, 2023, 04:42 PM IST
Mohsin raza

सार

सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने धक्का-मुक्की की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बजट पेश करने से पहले मीडिया के सामने यह घटना हुई।

लखनऊ: यूपी सरकार के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो उस दौरान का है जब बजट पेश करने से पहले सीएम योगी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मीडिया के सामने आए। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों के द्वारा मोहसिन रजा से कुछ कहा भी गया। 

 

फोटो खिंचवाने के लिए पूर्व मंत्री ने की धक्का-मुक्की

आपको बता दें कि योगी सरकार ने बुधवार को 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इस बीच फोटो खिंचवाने के लिए पूर्व मंत्री मोहसिन रजा धक्का मुक्की करते दिखे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोहसिन रजा फोटो खिंचवाने के लिए मंत्री बलदेव सिंह ओलख और मंत्री संदीप सिंह को धक्का देकर आगे आने का प्रयास करते हैं। इस बीच सीएम योगी के साथ मौजूद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को इशारा किया और कुछ कहा। इसके बाद ही मोहसिन रजा पीछे हटे और फिर सीएम योगी आदित्यनाथ और वित्तमंत्री सुरेश खन्ना पीछे मुड़कर सदन की ओर चले गए।

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भी की थी ऐसी ही हरकत

आपको बता दें कि इससे पहले भी मोहसिन रजा अपनी इस हरकत की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं। लखनऊ में गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बगल वाली कुर्सी पर बैठने के लिए मंत्री दानिश आजाद अंसारी को हटा दिया था। मोहसिन रजा ने यह हरकत उस दौरान की थी जब दानिश आजाद अंसारी लगभग बैठ गए थे। हालांकि उन्होंने दानिश आजाद को धकेलते हुए दूसरे सोफे पर बैठने का इशारा किया था। मंत्री दानिश आजाद उस दौरान कुछ देर के लिए असहज हो गए थे लेकिन बाद में वह दूसरी जगह पर बैठ गए थे।

यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरी मंजिल से कूद गया परीक्षार्थी, दर्ज करवाई गई एफआईआर, हैरान करने वाली है वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा