बनने के बाद कितना भव्य दिखेगा काशी का यह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम-सामने आईं तस्वीरें...

23 सितंबर 2023 को पीएम मोदी ने वाराणसी के गांजरी, राजातालाब में बनने वाले आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी।

Amitabh Budholiya | Published : Sep 23, 2023 5:44 AM IST / Updated: Sep 23 2023, 06:35 PM IST
17

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी के दौरे थे। पीएम ने वाराणसी के गांजरी, राजातालाब में बनने वाले आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी। यह स्टेडियम करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होगा। पीएम ने कहा- भव्य इंटरनेशनल स्टेडियम की तस्वीरें देखकर काशीवाशी गदगद हो गए हैं। यह स्टेडियम 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। आइए देखते हैं भविष्य में कैसा दिखेगा डमरू स्टाइल में बन रहा यह भव्य स्टेडियम…

27

वाराणसी के इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को शिव मंदिर के मॉडल की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। स्टेडियम के चारों ओर प्रवेश द्वार के ऊपर बेलपत्रों की डिजाइन इसकी शोभा बढ़ाएगी।

37

क्रिकेट स्टेडियम में त्रिशूल के आकार की फ्लटड लाइट्स होंगी। डमरू आकार का पवेलियन और ड्रेसिंग रूम होगा। स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा अर्द्ध चंद्राकार तैयार किया जा रहा है।

47

इस क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक दीर्घा काशी के गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी बनाई जा रही है। मतलब कि स्टेडियम की पूरी थीम भगवान शंकर पर आधारित होगी।

57

करीब 30.60 एकड़ और 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह क्रिकेट स्टेडियम करीब तीन साल में बनकर तैयार किया जाना है।

67

लखनऊ में इकाना, कानपुर में ग्रीन पार्क के बाद उत्तर प्रदेश का यह तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा, जो दुनिया को चकित करेगा।

यह भी पढ़ें-क्या नए संसद भवन में मुस्लिम MPs को नमाज पढ़ने दी जाएगी जगह?

77

इस क्रिकेट स्टेडियम में 7 पिच होंगी। वहीं, प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाउंज, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी होंगी। मुख्य मैदान के बाहर एक एडिशनल छोटा ग्राउंड और पार्किंग होगी। यानी एकदम शानदार।

यह भी पढ़ें-गंजारी क्रिकेट स्टेडियम: दुनिया के अनूठे ग्राउंड की अद्भुत PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos