CM YOGI वायरल Pics: अचानक अंग्रेजी के मस्साब बनकर स्कूल में पढ़ाने लगे योगी
मोदी 23 सितंबर को काशी के दौरे पर आने वाले हैं। तैयारियों की रिव्यू करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर की शाम वाराणसी पहुंचे। वे अटल आवासीय स्कूल भी गए। यहां योगी टीचर और पैरेंट की भूमिका में दिखे।
Amitabh Budholiya | Published : Sep 19, 2023 4:50 AM IST / Updated: Sep 19 2023, 10:23 AM IST
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को काशी के दौरे पर आने वाले हैं। तैयारियों की रिव्यू करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर की शाम वाराणसी पहुंचे। वे अटल आवासीय स्कूल भी गए। यहां योगी टीचर और पैरेंट की भूमिका में दिखे। उन्होंने बच्चों को प्यार से कई समझाइश दीं, वहीं बच्चों से कई सवाल भी पूछे।
CM योगी ने अटल आवासीय स्कूल के कंस्ट्रक्शन वर्क और स्टूडेंट्स की सुविधा व्यवस्थाओं को भी देखा। योगी ने बच्चों से बातचीत भी की। उन्होंने पैरेंट बनकर बच्चों के कंधे पर हाथ रखकर उनका मनोबल बढ़ाया।
योगी ने एंट्रेस एग्जाम देकर सिलेक्ट हुए बच्चों से क्लास में डिजिटल साइन बोर्ड पर अंग्रेजी के लिखे शब्दों के अर्थ भी पूछे।
योगी ने बच्चों से उनकी फैमिली, स्कूल की पढ़ाई, रहने, खाने-पीने आदि के बारे में भी जानकारी ली। स्कूल पहुंचने पर बच्चों ने योगी का स्वागत किया।
योगी ने बच्चों से पूछा कि उन्हें घर की याद आती है या नहीं? जवाब में बच्चों ने मुस्कराकर कहा कि याद आती है, लेकिन यहां पढ़ाई के साथ खेलने को मिलता है, टीचर चॉकलेट भी देते हैं। बच्चों के ऐसे जवाब सुनकर जब योगी मुस्कराए, तो बच्चे भी खिलखिलाने लगे।