महाकुंभ भगदड़ पर Gautam Adani ने जताया शोक, कहा- हर संभव मदद के लिए तैयार

Published : Jan 29, 2025, 05:06 PM IST
Gautam adani on mahakumbh 2025

सार

मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से कई लोग घायल हो गए। गौतम अदाणी ने इस घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। अदाणी समूह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या (29 जनवरी) की रात संगम नोज पर भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 1 बजे उस समय हुआ जब संगम पर स्नान के लिए भीड़ बढ़ने लगी, जिससे बैरिकेडिंग टूट गई और भगदड़ मच गई। इस हादसे पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शोक जताया है।

 

 

हर संभव मदद करने के लिए तैयार

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित हैं। हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।''

यह भी पढ़ें: बजट से पहले जान लें Revenue vs Capital Budget की एक-एक बात

कुछ समय पहले महाकुंभ पहुंचे थे गौतम अदाणी

हाल ही में, गौतम अदाणी संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित 'महाकुंभ 2025' के भव्य आयोजन में पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने महाकुंभ मेला में स्थित इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया। इस दौरान उनकी पत्नी, प्रीति अदाणी भी वहां मौजूद थीं। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को महाप्रसाद वितरित किया था। उसके बाद गौतम अदाणी ने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ 'संगम घाट' पर पूजा-अर्चना की थी।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ