भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट को मंथरा करार दिया और कहा कि रामचरितमानस में मंथरा और कैकेयी ने जैसे रोल प्ले किया था। विनेश फोगाट भी वैसे ही मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं।
गोंडा। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट को मंथरा करार दिया और कहा कि रामचरितमानस में मंथरा और कैकेयी ने जैसा रोल प्ले किया था। विनेश फोगाट भी वैसे ही मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं। मंथरा और कैकेयी को धन्यवाद देते हैं। वैसे ही कुछ दिन बाद विनेश फोगाट को भी धन्यवाद देंगे। बृजभूषण सिंह गोंडा के रघुकुल विद्यापीठ महाविद्यालय में 5 जून को प्रस्तावित अयोध्या चलो जनचेतना महारैली की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभा में मौजूदा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से रैली में आने का आह्वान किया।
कहा-डोनाल्ड ट्रंप भी पीड़ित
उन्होंने यह भी कहा कि उस मंच से मेरे केस का कोई जिक्र नहीं होगा। यह दाग मेरे उपर लगा है। उसे धुलने का काम मैं करुंगा। आपके और आपके बच्चों के भविष्य के लिए बुला रहा हूॅं। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि गंभीरता से सोचोगे तो सबकी इज्जत खतरे मे है। यदि कोई नाबालिग आपके उपर मुकदमा लिखाती है। नाबालिग के मुकदमे के मामले मे पूछताछ की कोई जरुरत नहीं है। प्रावधान है कि पहले अरेस्ट किया जाए फिर विवेचना शुरु की जाए। यह भी कहा कि इस तरह के मामलो की वजह से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी परेशान होना पड़ा है। यह साजिश आज की नहीं बल्कि बहुत दिनो का है। कुछ अच्छा होना है और उसमें आपकी जरुरत है।
भगवान राम से की तुलना
उन्होंने भगवान राम का जिक्र करते हुए कहा कि यदि उनका राज्याभिषेक हो गया होता तो वह मर्यादा पुरुषोत्तम नहीं बन पाते। वनवास गए तो केवट, हनुमान, शबरी आदि से मुलाकात हुई और लंका पर विजय मिली। कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक तथाकथित नाबालिग लड़की लेकर आ गए। बृृजभूषण सिंह ने उन पर साजिश करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जांच कर रही है और अपना काम करेगी।
5 जून को जन चेतना रैली
दरअसल, अयोध्या में 5 जून को जन चेतना रैली हो रही है। इस रैली में 11 लाख लोगों का आने के लिए आह्वान किया गया है। उधर, पहलवानों का बृजभूषण सिंह को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना जारी है। जन चेतना रैली को उसका जवाब माना जा रहा है।