'हादसे के पहले झटके खाई ट्रेन और फिर...', गोंडा हादसे पर चश्मदीदों की कहानी

Published : Jul 18, 2024, 08:08 PM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 12:07 PM IST
GONDA Train accident1

सार

यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में कई लोग ऐसे भी है, जिन्होंने आंखों के सामने खतरनाक मंजर को देखा, जिसके बारे में उन्होंने Media को जानकारी भी दी।

Gonda Train Accident: यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। ये हादसा गुरुवार (18 जुलाई) को दोपहर करीब 2:35 बजे का है। इस दुर्घटना में 8 से 9 कोच पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। एक पैसेंजर ने मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा- हम लोग चंढीगड़ से शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस हाजीपुर लौट रहे थे। गोंडा से निकलने के बाद ट्रेन बीच रास्ते में दो बार जोर का झटका खाया। इसके तुरंत ही ट्रेन की कुछ बोगी पलट गई। हमलोग को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा हुआ कैसे? हमलोग AC बोगी में थे, जो स्लीपर बोगी से जुड़ी हुई थी। जैसे-तैसे करके हम सपरिवार पहले बोगी से बाहर निकले और उसके बाद ट्रेन में रखा हुआ सामान निकालने लगे।

पीड़ित शख्स ने बताया कि हादसे के पहले धमाके की आवाज सुनाई पड़ी थी, जिसके बाद हमारी ट्रेन दो बार बहुत ही बुरी तरह से दांए-बांए हिली और आगे जाकर धड़ाम से पलट गई।

गोंडा हादसे में लोगों को मिलेंगे मुआवजे

एक अन्य पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि हादसे के दौरान मेरी आंखों के सामने कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए और मर गए। ये सब देखकर मैं घबरा गया। हालांकि, ऊपर वाले की मेहरबानी रही की मेरे परिवार को कुछ भी नहीं हुआ। बता दें कि इस हादसे के बाद सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10-10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा लगभग 11 ट्रेनों के रुट में बदलाव किए गए हैं और 2 ट्रेन को रद्द कर दिए गए है। वहीं हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: गोंडा रेल हादसे से जुड़ी बड़ी बातें, ट्रेन कैंसिल से हेल्प लाइन नंबर तक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ