'हादसे के पहले झटके खाई ट्रेन और फिर...', गोंडा हादसे पर चश्मदीदों की कहानी

यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में कई लोग ऐसे भी है, जिन्होंने आंखों के सामने खतरनाक मंजर को देखा, जिसके बारे में उन्होंने Media को जानकारी भी दी।

Gonda Train Accident: यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। ये हादसा गुरुवार (18 जुलाई) को दोपहर करीब 2:35 बजे का है। इस दुर्घटना में 8 से 9 कोच पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। एक पैसेंजर ने मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा- हम लोग चंढीगड़ से शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस हाजीपुर लौट रहे थे। गोंडा से निकलने के बाद ट्रेन बीच रास्ते में दो बार जोर का झटका खाया। इसके तुरंत ही ट्रेन की कुछ बोगी पलट गई। हमलोग को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा हुआ कैसे? हमलोग AC बोगी में थे, जो स्लीपर बोगी से जुड़ी हुई थी। जैसे-तैसे करके हम सपरिवार पहले बोगी से बाहर निकले और उसके बाद ट्रेन में रखा हुआ सामान निकालने लगे।

पीड़ित शख्स ने बताया कि हादसे के पहले धमाके की आवाज सुनाई पड़ी थी, जिसके बाद हमारी ट्रेन दो बार बहुत ही बुरी तरह से दांए-बांए हिली और आगे जाकर धड़ाम से पलट गई।

Latest Videos

गोंडा हादसे में लोगों को मिलेंगे मुआवजे

एक अन्य पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि हादसे के दौरान मेरी आंखों के सामने कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए और मर गए। ये सब देखकर मैं घबरा गया। हालांकि, ऊपर वाले की मेहरबानी रही की मेरे परिवार को कुछ भी नहीं हुआ। बता दें कि इस हादसे के बाद सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10-10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा लगभग 11 ट्रेनों के रुट में बदलाव किए गए हैं और 2 ट्रेन को रद्द कर दिए गए है। वहीं हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: गोंडा रेल हादसे से जुड़ी बड़ी बातें, ट्रेन कैंसिल से हेल्प लाइन नंबर तक

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna