पत्नी की संदिग्ध मौत के बाद लाश लेकर फरार हुआ पति, गांव वालों की सूचना के बाद 3 थानों की पुलिस कर रही तलाश

Published : Apr 23, 2023, 12:14 PM IST
 patna news Student commits suicide after getting low marks in inter exam secret revealed in suicide note

सार

यूपी के जिले गोरखपुर में पत्नी की संदिग्ध मौत के बाद पति उसकी लाश व बच्चों के साथ फरार हो गया। गांव वालों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस सभी की तलाश कर रही है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके बाद मृतका का पति पत्नी की लाश व बच्चों को लेकर घर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने महिला की खुदकुशी करने की सूचना पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस घर पहुंची तो घर में कोई भी नहीं मिला। गांव वालों ने पुलिस को बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक महिला की लाश को लेकर बाइक से फरार हो गया।

मायके वालों ने नहीं दी पुलिस को कोई तहरीर

जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के उरुवा इलाके के बंजरिया गांव का है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस को लाश नहीं मिलने पर तलाश शुरू की। तीन थानों की पुलिस शनिवार की देर शाम तक पति, उसके घरवालों और बच्चों को खोजती रही। गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि हरेन्द्र बेलदार की पत्नी सुमित्रा देवी (38) ने सुबह 10 बजे के लगभग फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। वहीं दूसरी ओर महिला के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है। मगर देर रात तक मायके वालों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी थी।

इन तीन थानों की पुलिस कर रही सभी की तलाश

ग्रामीणों के अनुसार हरेंद्र अपनी पत्नी की लाश को बाइक पर बीच में रखकर कहीं चला गया। सभी की तलाश में उरुवा, बेलघाट, सिकरीगंज थाने की पुलिस जुट गई मगर किसी का भी पता देर शाम तक नहीं चल पाया। गांव वालों के अनुसार मृतक सुमित्रा तीन बच्चो की मां है और उसका मायका गढ़थौलीया थाना धनघटा, संतकबीर नगर में है। वहीं, सूचना पर उरुवा थाने पहुंचे मायके वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। बेटी के इस तरह की मौत की सूचना मिलते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

कानपुर: दरोगा पर महिला ने दुष्कर्म करने के साथ लगाए कई गंभीर आरोप, दो साल बाद पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ