अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश तेज, 50 हजार इनाम की राशि को बढ़ाकर अब एक लाख करने की तैयारी

Published : Apr 23, 2023, 10:48 AM IST
Atiq Ahmed

सार

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज हो गई है। पुलिस ने अब 50 हजार इनाम की राशि को बढ़ाकर एक लाख करने की तैयारी की है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रही है। बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद फिर पति-देवर की हत्या के बाद भी उसका सामने नहीं आना चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस का मानना यह भी है कि बाहुबली की पत्नी शाइस्ता की गिरफ्तारी के बाद उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई राज सामने आएंगे। इसी कारणवश अब पुलिस ने भी उस पर इनाम की राशि 50 हजार से एक लाख करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

25 से 50 हजार करने के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

दरअसल धूमनगंज पुलिस ने उमेश पाल व उनके दो गनर की हत्या की एफआईआर दर्ज करने के बाद शाइस्ता पर ध्यान नहीं दिया था। मगर जब पुलिस ने अतीक के करीबियों को पकड़ा तब पता चला कि शाइस्ता ने ही शूटरों को आईफोन और रुपए मुहैया कराए थे। जब तक शाइस्ता की तलाश तेज हुई, उससे पहले ही वह निकल चुकी थी। सबसे पहले उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित हो गया। उसके बाद इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया मगर इसके बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अब पुलिस इनाम की राशि एक लाख करने का प्रस्ताव बना रही है।

एसटीएफ टीम के पहुंचने से पहले ही गुड्डू मुस्लिम हुआ फरार

दूसरी ओर उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम की तलाश में एसटीएफ ने ओडिशा में छापेमारी की थी मगर टीम के पहुंचने से पहले ही गुड्डू वहां से निकल गया था। छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने गुड्डू के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और उसने उसके बारे में बताया भी था। इसके अलावा इस हत्याकांड में पांच-पांच लाख के इनामी साबिर और अरमान भी अभी फरार हैं। साबिर की तलाश के लिए कौशाम्बी कछार में अभियान चलाया गया था लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उसके कुछ दिनों बाद यह भी अफवाह रही कि वह शाइस्ता की शरण में हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। साथ ही आरोपी अरमान के बिहार भागने की खबर मिलने के बाद उसकी लोकेशन को ट्रेस किया मगर ट्रेस नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम समेत इन दोनों की तलाश में लगी हुई है।

अतीक-अशरफ हत्याकांड: माफिया के साबरमती जेल से निकलते ही शुरू हो गया था ऑपरेशन, रेकी कर बनाई गई थी पूरी योजना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक