अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश तेज, 50 हजार इनाम की राशि को बढ़ाकर अब एक लाख करने की तैयारी

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज हो गई है। पुलिस ने अब 50 हजार इनाम की राशि को बढ़ाकर एक लाख करने की तैयारी की है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रही है। बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद फिर पति-देवर की हत्या के बाद भी उसका सामने नहीं आना चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस का मानना यह भी है कि बाहुबली की पत्नी शाइस्ता की गिरफ्तारी के बाद उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई राज सामने आएंगे। इसी कारणवश अब पुलिस ने भी उस पर इनाम की राशि 50 हजार से एक लाख करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

25 से 50 हजार करने के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

Latest Videos

दरअसल धूमनगंज पुलिस ने उमेश पाल व उनके दो गनर की हत्या की एफआईआर दर्ज करने के बाद शाइस्ता पर ध्यान नहीं दिया था। मगर जब पुलिस ने अतीक के करीबियों को पकड़ा तब पता चला कि शाइस्ता ने ही शूटरों को आईफोन और रुपए मुहैया कराए थे। जब तक शाइस्ता की तलाश तेज हुई, उससे पहले ही वह निकल चुकी थी। सबसे पहले उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित हो गया। उसके बाद इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया मगर इसके बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अब पुलिस इनाम की राशि एक लाख करने का प्रस्ताव बना रही है।

एसटीएफ टीम के पहुंचने से पहले ही गुड्डू मुस्लिम हुआ फरार

दूसरी ओर उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम की तलाश में एसटीएफ ने ओडिशा में छापेमारी की थी मगर टीम के पहुंचने से पहले ही गुड्डू वहां से निकल गया था। छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने गुड्डू के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और उसने उसके बारे में बताया भी था। इसके अलावा इस हत्याकांड में पांच-पांच लाख के इनामी साबिर और अरमान भी अभी फरार हैं। साबिर की तलाश के लिए कौशाम्बी कछार में अभियान चलाया गया था लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उसके कुछ दिनों बाद यह भी अफवाह रही कि वह शाइस्ता की शरण में हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। साथ ही आरोपी अरमान के बिहार भागने की खबर मिलने के बाद उसकी लोकेशन को ट्रेस किया मगर ट्रेस नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम समेत इन दोनों की तलाश में लगी हुई है।

अतीक-अशरफ हत्याकांड: माफिया के साबरमती जेल से निकलते ही शुरू हो गया था ऑपरेशन, रेकी कर बनाई गई थी पूरी योजना

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts