यूपी के गोरखपुर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मुलायम सिंह यादव को पद्म सम्मान दिए जाने पर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कारसेवकों की अगुवाई करने वालों को भारत रत्न दिया जाना चाहिए।
गोरखपुर: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मुलायम सिंह यादव को पद्म सम्मान दिए जाने पर बीजेपी पर हमला बोला है। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कारसेवकों पर मुलायम सिंह यादव ने गोली चलवाई थी। अब उन्हें ही सरकार द्वारा पद्म विभूषण जैसे रत्न से नवाजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोली खाने वाले कारसेवकों की अगुवाई करने वाले महंत अवैद्यनाथ, अशोक सिंघल समेत अन्य लोगों को सम्मानित नहीं किया गया। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बुधवार को गोरखपुर पहुंचे थे। उन्होंने केंद्र सरकार से कारसेवकों को भी भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग की है।
हिंदू भाई विचलित होकर दे रहा गलत बयान- तोगड़िया
उन्होंने कहा कि जब कोई भी राम मंदिर की अगुवाई करने के लिए तैयार नहीं था तो उस दौरान मंहत अवैद्यनाथ ने धर्म संसद में इस काम को किए जाने की जिम्मेदारी ली थी। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जिस तरह से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर बना है। उसी तरह हमारी पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी से मांग है कि मथुरा औऱ ज्ञानवापी को भी सजाने की कवायद शुरू की जाए। वहीं सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा मानस पर दिए गए बयान पर तोगड़िया ने कहा कि हमारे बीच का हिंदू भाई विचलित होकर गलत बयान दे रहा है।
जनसंख्या नियंत्रण पर लागू होना चाहिए कानून
तोगड़िया ने कहा कहा कि वह उनसे कहेंगे कि अपने धर्म के प्रति विचलित न हों। उन्होंने कहा कि मुगल राम का नाम नहीं मिटा सके तो मानस पर बयान देने वाला तो हमारा भाई है। उसके बयान से फर्क नहीं पड़ता है। बता दें कि तोगड़िया ने देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर फिर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि है कि इस पर विचार किया जाना काफी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब तो डबल इंजन की सरकार है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि 2024 के चुनाव के पहले तीनों मिलकर इसे घोषित करेंगे और इस पर कानून भी लाएंगे। तोगड़िया ने कहा कि 2024 में जनता के समर्थन से फिर से सरकार बनाएंगे।