
मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में कांट्रेक्टर के परिवार को बंधक बनाकर 2 बदमाश घर में लूटपाट करते हैं। इसके बाद वह अखबार पढ़ते हुए बड़े आराम से मौके से फरार हो गए। वहीं बाथरूम में बंद बाप-बेटे बदमाशों के जाने के करीब डेढ़ घंटे बाद दरवाजा तोड़कर बाहर आते हैं। बता दें कि यह घटना रेलवे रोड इलाके के मधुबन कॉलोनी की है। कांट्रेक्टर संदीप उनका बेटा वंश अपने ही घर में बदमाशों के कैद में रहे दहशत का वो डेढ़ घंटा जिंदगी भर नहीं भूल सकते। संदीप ने बताया कि बदमाशों ने धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो वह उन्हें गोली मार देंगे। पीड़ित संदीप ने बताया कि वह रोज की तरह ड्राइंग रूम में बैठे थे। सुबह 10 बजे के करीब 15 वर्षीय बेटा वंश सो रहा था। संदीप की पत्नी पूनम महावीर शिक्षा सदन में टीचर हैं।
हाथ-पैर में टेप बांध कर बाथरूम में किया बंद
वह साढ़े 9 बजे के आसपास स्कूल चली गई थीं। तभी मेनगेट खुलने की आवाज आई और डोरबेल बजी। इसके बाद जैसे ही संदीप ने गेट खोला तो 2 लोग उन्हें धक्का मारते हुए अंदर चले आए। संदीप उनसे कुछ बोल पाते इससे पहले दोनों ने पिस्टल निकाल कर संदीप पर तान दी और शोर न मचाने की धमकी दी। इसी बीच वंश अंदर से आ गया तो बदमाशों ने उस पर भी पिस्टल तान दी। वहीं डर के कारण पिता-पुत्र दोनों चुप रहे। संदीप ने बताया कि बदमाशों ने उनके मुंह पर टेप लगा दिया और हाथ बांध दिए। इसके बाद बदमाश संदीप और वंश के हाथ-पैर टेपिंग कर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया और दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया। इस दौरान बदमाश घर में रखा पैसा ढूंढने लगे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
संदीप ने बताया कि इस घटना के बाद से वह दोनों खौफ में थे। वहीं थोड़ी देर बाद बदमाशों ने दरवाजा खोला और चुपचाप चले गए। इस दौरान बाप-बेटा दोनों करीब डेढ़ घंटे तक बाथरूम में खामोश बैठे रहे। काफी देर होने पर जब बाहर से आवाज आनी बंद हो गई तो संदीप और वंश ने एक-दूसरे के हाथ खोले। फिर बाथरूम का लॉक खोलकर बाहर आए। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। संदीप ने बताया कि बदमाशों ने उनके घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था। कमरे की सेफ खुली थी और पैसों वाला बैग बाहर पड़ा था। संदीप ने बताया कि बदमाश 40 हजार रुपए लेकर फरार हुए थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। संदीप का कहना है कि सामने आने पर वह बदमाशों को पहचान लेंगे।
मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।