यूपी के अमेठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सरकारी अस्पताल में ठुमके लगाए जा रहे हैं और नोट भी उड़ाए जा रहे हैं। मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं।
अमेठी: तिलोई के सातनपुरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। यहां चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने साड़ी पहनकर डांस किया और स्टाफ नर्स के द्वारा कर्मचारी पर पैसे लुटाए गए। इस बीच एक महिला भी वहां पर डांस करती हुई दूसरे वीडियो में नजर आई।
बताया जा रहा है कि साड़ी पहनकर डांस कर रहा युवक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम किशोर है। जबकि पैसे लुटाने वाली महिला स्टाफ नर्स रेनू है। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।