कार हटाने को लेकर हुआ विवाद, हिंसा में बदला झगड़ा
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार को हरकेश दिन में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। सभी के बीच पुरानी दोस्ती थी और उठना-बैठना भी था। लेकिन रात के समय कार हटाने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी युवक शराब के नशे में थे। झगड़े के दौरान उन्होंने हरकेश को लाठी-डंडों और हाथ-पैरों से बुरी तरह पीटा। गंभीर रूप से घायल हरकेश को मौके पर ही अधमरा छोड़ दिया गया। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी ही कर रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया।