Bomb Threat: ट्रेन में बम की सूचना! मऊ स्टेशन कराया गया खाली, क्या निकला सच?
Dadar Express Bomb Alert: मऊ रेलवे स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सुरक्षा के चलते स्टेशन और ट्रेन को खाली कराया गया। जीआरपी, आरपीएफ और बम स्क्वाड ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया, फिलहाल बम की पुष्टि नहीं हुई है।

दादर एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, स्टेशन खाली, सघन जांच जारी
सुबह का समय, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की चहल-पहल और ट्रेनों की आवाजाही के बीच अचानक आई एक सूचना ने पूरे माहौल को बदल दिया। उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक ट्रेन में बम होने की खबर सामने आई। सुरक्षा को लेकर तुरंत अलर्ट जारी किया गया और स्टेशन परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई।
स्टेशन खाली कराया गया, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
बम की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन हरकत में आ गया। एहतियात के तौर पर पूरे मऊ रेलवे स्टेशन को खाली करा लिया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और स्टेशन पर मौजूद सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ-साथ बम स्क्वाड को तैनात किया गया है।
जांच अभियान शुरू, हर संदिग्ध वस्तु की तलाशी
प्रशासन की ओर से बताया गया कि सुबह कंट्रोल रूम को बम की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में सघन जांच की जा रही है। जो भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे रही है, उसकी गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल बम की सूचना की पुष्टि नहीं हो सकी है।
यूपी | गोरखपुर–मुंबई ट्रेन में बम विस्फोट की धमकी। जिला मऊ में ट्रेन रोकी गई। एक संदिग्ध बैग मिला। बम और डॉग स्क्वायड मौके पर है।
बहादुर इंस्पेक्टर साहब डंडे से ही संदिग्ध बैग को बाहर खींच लाए हैं !! pic.twitter.com/8ExxD7ex2e— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 6, 2026
दादर एक्सप्रेस में बम होने की मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम से यह सूचना मिली थी कि दादर एक्सप्रेस में बम मौजूद है। सूचना मिलते ही स्टेशन प्रशासन, स्थानीय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। ट्रेन को तुरंत खाली कराया गया और सभी कोचों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है।
ट्रेन स्टेशन पर रोकी गई, यात्रियों में दहशत
बम की सूचना के बाद दादर एक्सप्रेस को मऊ रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। ट्रेन के हर कोच की जांच की जा रही है। अचानक मिली इस सूचना से यात्रियों में भय और अफरातफरी का माहौल बन गया। कई यात्री दहशत में नजर आए, हालांकि प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

