- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP Crime: 10 बिस्वा जमीन के लिए ट्रिपल मर्डर, क्या एक बेटा इतना बेरहम हो सकता है?
UP Crime: 10 बिस्वा जमीन के लिए ट्रिपल मर्डर, क्या एक बेटा इतना बेरहम हो सकता है?
Prayagraj Triple Murder Mystery: क्या सिर्फ 10 बिसवा जमीन किसी बेटे को हैवान बना सकती है? पिता का गला दबाया, बहन और मासूम भांजी ने रोका तो कुल्हाड़ी से तीनों की हत्या कर दी गई। शव कुएं में छिपाए गए, कोहरे ने जुर्म ढंका-अब पुलिस हर कड़ी जोड़ रही है।

जमीन विवाद ने कैसे छीनी तीन जिंदगियां?
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से सामने आई यह घटना दिल दहला देने वाली है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकापुर विशानी गांव में संपत्ति विवाद ने रिश्तों की सारी हदें पार कर दीं। बड़े बेटे ने पहले पिता की हत्या की कोशिश की और जब बहन व मासूम भांजी ने रोकने की कोशिश की, तो तीनों को कुल्हाड़ी से काट डाला। इसके बाद शवों को कुएं में फेंककर पुआल से ढंक दिया गया, ताकि कोई सच तक न पहुंच सके।
जमीन का विवाद आखिर कितना बड़ा था?
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मुकेश कुमार पटेल अपने पिता राम सिंह पटेल से 10 बिसवा जमीन अपने नाम करवाना चाहता था। पिता ने पहले ही गांव का मकान और करीब चार बीघा खेती छोटे बेटे मुकुंद लाल के नाम लिख दी थी। इसी बात से मुकेश नाराज था और लगातार मन ही मन कुंठित होता जा रहा था।
प्रयागराज में ट्रिपल मर्डर बेटे ने पिता-बहन और भांजी को मार डाला
मुकेश पटेल ने अपने पिता राम सिंह उम्र 55 वर्ष और बहन साधना देवी उम्र 21 वर्ष के साथ 14 साल की भांजी की हत्या की है pic.twitter.com/0jz3QzJ4Nw— Arjun Chaudharyy (@Arjun5chaudhary) January 5, 2026
शुक्रवार रात घर के अंदर क्या हुआ था?
शुक्रवार रात मुकेश पिता के कमरे में पहुंचा। राम सिंह उस वक्त सो रहे थे। आरोपी ने उनका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। तभी बहन साधना देवी और बड़ी बहन की बेटी आस्था ने यह सब देख लिया और बीच-बचाव करने लगीं।
बहन और भांजी ने रोका, फिर क्यों चली कुल्हाड़ी?
जब साधना और आस्था ने पिता को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी और भड़क गया। पास में रखी कुल्हाड़ी उठाकर उसने पिता, बहन और भांजी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। कुछ ही मिनटों में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
VIDEO | UP: Triple murder case reported in Mau Aima area of Prayagraj district following a family dispute; police investigation underway. DCP Ganga Nagar Kuldeep Singh Gunawat says, “On January 4, Mukund Patel, son of Ram Singh Patel and a resident of Lokapur Bisari Bisani… pic.twitter.com/ayYrBVZ9i0
— Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2026
कोहरे की रात में कैसे छिपाया गया जुर्म?
हत्या के बाद आरोपी ने कोहरे का फायदा उठाया। उसने तीनों शवों को गांव के पास स्थित एक कुएं में फेंक दिया और फिर कुएं के अंदर पुआल डालकर शवों को छिपा दिया। उसे लगा कि अंधेरी और कोहरे वाली रात उसका जुर्म हमेशा छुपा देगी।
तीन लोग अचानक लापता हुए, पुलिस को शक कैसे हुआ?
तीनों के अचानक गायब होने पर छोटे बेटे मुकुंद लाल को शक हुआ। उसने रविवार को मऊआइमा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और बड़े भाई पर संदेह जताया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी मुकेश को जिला न्यायालय के पास से पकड़ लिया।
चार घंटे का सर्च ऑपरेशन और कुएं से निकले शव
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और गोताखोरों की टीम ने पूरे इलाके को सील कर करीब चार घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। शाम करीब सात बजे कुएं से तीनों शव बाहर निकाले गए। शवों पर सिर, पेट और गर्दन पर गहरे चोट के निशान थे।
क्या हत्या से पहले छोटे भाई पर भी हुआ था हमला?
पुलिस के मुताबिक, इसी संपत्ति विवाद में आरोपी ने एक दिन पहले अपने छोटे भाई मुकुंद पर गोली भी चलाई थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। इससे साफ है कि आरोपी पहले से ही हिंसक इरादे बना चुका था। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

