AI से भी ज्यादा फास्ट निकलीं UP की ये लेडी: 13 सेकंड का Video उड़ा देगा होश
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम में महिलाओं ने जो करानामा किया वह उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां चार महिलाओं ने सेल्समैन को बातों में उलझाए रखा और मौका मिलते ही बड़ा हाथ मार लिया।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आई एक चौंकाने वाली वारदात ने हर व्यपारी और पुलिस के होश उड़ा दिए हं। यहां एक महिलाओं के एक ग्रप ने महज 13 सेकंड में एक दुकान से 14 लाख रुपए के सोने के गहने चुरा लिए...महिला में चोरी करने के दौरान बेहद साहसिक नजर आई।
प्रयागराज के कल्याण ज्वेलर्स शोरूम का मामला
दरअसल, यह पूरा मामला प्रयागराज के कल्याण ज्वेलर्स शोरूम का है। जहां तीन से चार महिलाएं ग्राहक बनकर गहने खरीदने की बोलकर दुकान में पहुंची हुई थीं। लेकिन इस दौरान दुकानदार दूसरे लोगों को आभूषण दिखाने में व्यस्त था और काउंटर पर कोई नहीं था।
यहां वहां देखा और दिया अंजाम
कुछ देर बाद महिला ने पूरी दुकान की पहले रैकी की, उसने देखा कहां कौन बैठा है और कहां देख रहा है। इस दौरान उसकी साथी महिलाएं भी पैनी नजर से लोगों को देख रही थीं। मौका मिलते ही महिला ने चुपके से कांच के शोकेस से सोने की बालियों वाला डिस्प्ले पैड उठा लिया।
14 मिनट में लूट लिए 14 लाख के गहने
शोरूम में ज्वैलरी चोरी का यह पूरा मामला 14 मिनट का है, जहां महिला ने 14 लाख रुपये के सोने के आभूषण चुरा लिए। लेकिन वह यह नहीं भाप पाई की उसकी यह पूरी हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई।
चोरी कर यहां छिपाया गोल्ड
चोरी करने के बाद महिला ने ज्वैलरी का वह बॉक्स अपने साथ वाली महिला को दे दिया। जिसने अपने साड़ी और चुनरी में छिपा लिया।
इन महिलाओं ने बड़ा हाथ मारा है. कल्याण ज्वेलर्स से 14 लाख के गहने चुराए.
प्रयागराज स्थित कल्याण ज्वेलर्स में ये चोरी हुई है. चार महिलाओं ने सेल्समैन को बातों में उलझाए रखा और मौका मिलते ही गहना चोरी कर लिया. पूरी घटना CCTV में कैद है. pic.twitter.com/mhmYetbwEh— Priya singh (@priyarajputlive) January 7, 2026

