- Home
- News
- Lucknow Mausam Today: सर्द हवाओं से चरम पर रहेगी ठिठुरन, कोल्ड डे के चलते दिन में भी कांपेगा यूपी
Lucknow Mausam Today: सर्द हवाओं से चरम पर रहेगी ठिठुरन, कोल्ड डे के चलते दिन में भी कांपेगा यूपी
Lucknow Weather Today 8th January 2026: उत्तर भारत के साथ ही इस समय पूरा उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश भी शीतलहर की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड अगले एक हफ्ते तक सितम ढाएगी।

ठिठुरन भरी सर्द हवाएं ढाएंगी सितम
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जनवरी को लखनऊ में ठिठुरन भरी सर्द हवाएं कहर ढाएंगी। इस दौरान सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने की वजह से धूप के दर्शन नामुमकिन हैं। इसके चलते दिन में भी कोल्ड डे जैसे हालात बने रहेंगे।
8 जनवरी को लखनऊ में कितना रहेगा तापमान?
लखनऊ में 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इस दौरान शहर में 7 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी, जो दिन में भी कंपकंपी का अनुभव कराएंगी। दिन में शहर के 24% आसमान में बादल छाए रहेंगे।
38 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार 8 जनवरी को यूपी के 38 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इनमें लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानुपर बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, संत रवि दास नगर, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और झांसी शामिल हैं।
यूपी के इन जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में धूप न निकलने की वजह से ठंडी हवाएं दिन में भी कहर ढाएंगी। ये जिले लखनऊ, कानपुर उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा और बलरामपुर हैं।
अभी हफ्तेभर यूपीवालों की कठिन परीक्षा लेगी ठंड
भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक शीतलहर के चलते गलन वाली ठंड बनी रहेगी। इस दौरान सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा। यूपी के ज्यादातर शहरों में विजिबिलिटी 100-150 मीटर तक रह सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी से ड्राइविंग के निर्देश दिए गए हैं।

