ग्रेटर नोएडा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट टूटने से 4 और मजदूरों की मौत, संख्या 8 हुई

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 4 और मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना आम्रपाली ड्रीम वैली में हुई। हादसे में अब तक 8 मजदूरों की जान गई है।

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से हुए हादसे में 4 और मजदूरों की मौत हो गई। घटना आम्रपाली ड्रीम वैली में हुई। हादसे में अब तक 8 मजदूरों की जान गई है। पुलिस के अनुसार, बिल्डिंग बिसरख थाना क्षेत्र में बन रही है। इस हादसे में 6 लोग घायल भी हुए हैं। इससे पहले मुंबई में भी इसी तरह के हादसे में 5 लोगों की मौत हुई थी।

बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की पैसेंजर लिफ्ट गिरने से 9 मजदूर घायल हुए थे। इनमें इलाज के दौरान 4 और मजदूरों की मौत हो गई है। सभी को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो मजदूरों की मौत शुक्रवार रात को जबकि, दो मजदूरों की मौत शनिवार सुबह हुई है।

Latest Videos

ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली ड्रीम वैली में लिफ्ट हादसा

बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, तभी लिफ्ट टूट गई। मरने वाले सभी मजदूर हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा भी इस हादसे पर अफसोस जताया गया है। पुलिस के मुताबिक, बिल्डिंग गौर सिटी के पास बन रही है। बताया जाता है कि लिफ्ट काफी ऊंचाई से गिरी। लिफ्ट में मजदूरों के अलावा कंस्ट्रक्शन मटैरियल भी भरा था। मजदूरों को शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

यहां मौजूद अन्य मजदूरों के अनुसार हादसा गुरुवार सुबह करीब नौ बजे हुआ। लिफ्ट का इस्‍तेमाल मजदूरों को ऊपर निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने के लिए भेजने के लिए किया जा रहा था। आम्रपाली ग्रुप राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC project) के तहत निर्माण का काम पूरा कर रहा था।

ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसा कैस हुआ?

लिफ्ट टूटने की वजह अभी सामने नही आई है। पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता किया जा रहा है कि लिफ्ट के मेंटनेंस में अगर कमी थी, तो किसकी गलती है? घायलों को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि वहां मीडिया को नहीं घुसने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

नूंह हिंसा: क्या कांग्रेस MLA मामन खान के इशारे पर हुआ था पथराव?

UP के कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के बाद बवाल, गांववालों ने आरोपियों के घर फूंकें, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM