- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP के कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के बाद बवाल, गांववालों ने आरोपियों के घर फूंकें, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात
UP के कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के बाद बवाल, गांववालों ने आरोपियों के घर फूंकें, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात
- FB
- TW
- Linkdin
कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के बाद भारी उपद्रव हो गया। इस घटना से आक्रोशित गांववालों ने आरोपियों के कई घरों में आग लगा दी। मामला 14 सितंबर की रात का है। यहां सोते समय पिता, बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खटिया पर तीनों के खून से लथपथ शव मिले। घटना का पता शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे चला। इसके बाद गांववाले भड़क उठे। उन्होंने आगजनी और बवाल शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पड़ोस के 7-8 घरों को आग लगा दी। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया गया है। घटना संदीपन घाट क्षेत्र की है।
कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के बाद जिले भर की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसपी और प्रशासन के अफसर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया
पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने होरीलाल (62), उनकी बेटी बृजकली (22) और दामाद शिवसागर (26) को सोते समय गोली मारी।
संदीपन घाट पर होरीलाल की जमीन का पट्टा है, जिसे लेकर कुछ पड़ोसियों से विवाद है। इस जमीन पर होरीलाल ने झोपड़ी बना ली थी। दामाद और बेटी भी साथ रहते थे। दामाद शिवसागर पास ही किराए की दुकान में सहज जन सेवा केंद्र चलाता था।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि होरीलाल के सिर, बेटी के गले और दामाद के सीने में गोली मारी गई।
मौके पर पहुंचे गांववालों को होरीलाल के पड़ोसियों पर शक है। इनके 8-9 घरों पर ताला देखकर लोगों का शक गहराया और वे भड़क उठे।
बताया जाता है कि 54 बीमा सरकारी जमीन पर गांववालों का कब्जा है। इनमें होरीलाल भी शामिल था। इसी को लेकर विवाद है।
यह भी पढ़ें-आजम खान IT Riad:10 पॉइंट में पढ़ें नोटबंदी से शुरू हुए करप्शन की कहानी
घटना वाले दिन यानी 14 सितंबर को ही होरीलाल ने सांसद विनोद सोनकर से मुलाकात करके जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें-UP बाराबंकी के इस पोते को धिक्कार, 80 साल की दादी को पीटा