UP के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़,122 की मौत, 150 घायल, जानें ताजा अपडेट

Published : Jul 02, 2024, 04:26 PM ISTUpdated : Jul 04, 2024, 07:35 PM IST
Hathras

सार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में स्थिति रतिभानपुर (Ratibhanpur) में आयोजित सत्संग के दौरान अचानक भगदड़ मच गई है।

UP के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में स्थिति रतिभानपुर (Ratibhanpur) में आयोजित सत्संग के दौरान अचानक भगदड़ मच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 122 लोगों के मारे जाने की खबर है। ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में 150 महिलाओं और बच्चों के भी घायल होने की आशंका जाहिर की गई है। हालांकि, हादसे के बाद घायल महिला और बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस जनपद में मचे कोहराम ने लोगों को परेशान कर दिया है। भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच जाने से मारे गए लोगों के लाश अस्पताल में गेहूं के दाने की तरह बिखरे हुए है। आलम ये है कि हॉस्पिटल के वार्ड में स्ट्रेचर समेत बाहर बरामदों पर महिलाओं के लाश पड़ी हुई है। इससे पहले हादसे पर एटा के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने पुष्टि करते हुए बताया था कि हॉस्पिटल में कुल 27 लोगों की लाश पोस्टमार्टम के लिए आ चुकी है। इसमें 2 पुरुष है और 25 महिलाएं हैं।

 

ये भी पढ़ें: UP के इस आदमी के पीछे पड़ा जहरीला सांप, 45 दिन में 5 बार काटा फिर भी बची जान, डॉक्टर हैरान

हाथरस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी की प्रतिक्रिया

हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा क़े सत्संग में अचानक भगदड़ मच जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान मरने वालों की डेड बॉडी एटा मेडीकल कॉलेज पहुंचाई गई। इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने हाथरस सत्संग हादसे में मारे गए लोगों का संज्ञान लेते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर अपने उच्च अधिकारियों को मौके पर स्थिति का जायजा लेने और काबू पाने का आदेश दिया है। इसके लिए घायल के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर के पुजारी दिखेंगे नए अवतार में, पीतांबरी धोती और सिर पर साफा, 5 घंटे की सेवा, जानें क्या कुछ बदला?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ