हाथरस हादसा: सरकारी अस्पताल का भयानक मंजर, बर्फ की सिल्लियों पर पड़े दर्जनों शव

हाथरस में भगदड़ (Hathras Stampede) में मारे गए लोगों के शव सरकारी अस्पताल में बर्फ की सिल्लियों पर रखे गए हैं। परिजन पोस्टमॉर्टम होने का इंतजार कर रहे हैं।

Vivek Kumar | Published : Jul 3, 2024 5:06 AM IST / Updated: Jul 03 2024, 03:05 PM IST

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को मचे भगदड़ (Hathras Stampede) में मरने वालों की संख्या 121 हो गई है। यहां के सरकारी अस्पताल में भयानक मंजर दिख रहा है। दर्जनों शवों को बर्फ की सिल्लियों पर रखा गया है। परिजन अस्पताल के बाहर जुटे हुए हैं। उन्हें इंतजार है कि पोस्टमॉर्टम हो जाए ताकि वे अपनों के शव अंतिम संस्कार के लिए ले जा सकें। विलाप करते परिजन बारिश में इंतजार करते दिखे।

भगदड़ में मारे गए लोगों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। ये लोग नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा (Bhole Baba) के सत्संग में आए थे। प्रवचन के बाद भोले बाबा बाहर निकले। उनके चरणों की धूल पाने के लिए भीड़ दौड़ी, इस दौरान भगदड़ मच गई और 121 लोगों की जान चली गई। घटना हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलराई गांव में घटी।

लापता परिजनों की तलाश कर रहे लोग

सत्संग में आए कई लोग लापता भी हुए हैं। घटना स्थल के करीब स्थित सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर कई लोग मंगलवार देर रात तक अपने लापता परिजनों की तलाश करते रहे। कासगंज जिले के रहने वाले राजेश ने बताया कि वह अपनी मां को खोज रहे हैं। दूसरी ओर शिवम को अपनी बुआ की तलाश थी। दोनों लोगों को अपने परिजनों की तस्वीर दिखा रहे थे। राजेश ने कहा, "मैंने एक न्यूज चैनल में अपनी मां की तस्वीर देखा। वह हमारे गांव के दो दर्जन अन्य लोगों के साथ यहां सत्संग में आई थी।"

इसी तरह अंशु और पबल कुमार अपने छोटे पिकअप ट्रक में सीएचसी के पास इंतजार कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि वे अपने चचेरे भाई के लापता पिता 40 साल के गोपाल सिंह को खोज लेंगे। अंशु ने बताया "मेरे चाचा घर से सत्संग के लिए निकले थे, लेकिन नहीं लौटे। वह अपने पास फोन भी नहीं रखते, जिससे खोजने में परेशानी हो रही है।"

यह भी पढ़ें- हाथरस भगदड़: चश्मदीद ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी, एक के बाद एक नाले में गिरते गए लोग

भगदड़ में मीना देवी की 65 साल की मां सुदामा देवी की मौत हो गई। मीना ने कहा, "बूंदाबादी होने के चलते मैं सत्संग में नहीं गई थी, नहीं तो मैं भी मां के साथ जाने वाली थी। भाई, भाभी और उनके बच्चे मां के साथ आए थे। भीड़ में मेरी मां पीछे रह गईं और कुचल गईं।"

पता नहीं कितनी देर में होगा पोस्टमार्टम

विनोद कुमार सूर्यवंशी की 72 साल की मौसी की भगदड़ में मौत हो गई। उनकी मां सौभाग्य से बच गईं। विनोद ने कहा, "मैं यहां तीन घंटे से हूं। शव अभी भी यहीं है। मुझे बताया गया है कि अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मुझे नहीं पता कि इसमें और कितना समय लगेगा।"

यह भी पढ़ें- Hathras Stempede: सत्संग स्थल आने के प्रवेश और निकासी गेट था संकरा, और भी बताए जा रही कई वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'BJP वाले नहीं बोल पाते हैं झूठ' मंत्री आतिशी ने लगाया आरोप #Shorts #delhi
Weather Update: 10 राज्यों में आफत की बारिश, अगले 24 घंटे इन राज्यों पर भारी!| Monsoon
हिंदू हिंसक...बयान पर राहुल गांधी को मिला शंकराचार्य का सबसे बड़ा समर्थन
NEET UG 2024 : SC ने कहा- पेपर तो लीक हुआ, पूछे कई बड़े सवाल । Supreme Court
गजब हो गया भाई! मालकिन ने अपने डॉगी को पहनाया 2.5 लाख का हार, जानें क्यों...