कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल कांवड़ियों से भरी एक पिकअप रास्ते में खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया।
नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से कांवड़िये एक पिकअप में सवार होकर वृंदावन दर्शन करने गए थे। जहां से वे वापस लौट रहे थे। तभी गुलमीपुर नेशनल हाईवे 2 पर सैनी कोतवाली क्षेत्र में खड़े कंटेनर से टकराने के कारण हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 11 लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।
इनकी हो गई मौत
इस हादसे में 58 साल की आरती देवी, 65 साल के मुन्नीपाल और 67 सालकी फेकू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना देकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी सिराथू पहुंचाया। जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर पर रेफर किया है।
यह भी पढ़ें : महिला मरीज को अस्पताल में निर्वस्त्र कर वार्ड बॉय ने बनाया वीडियो
प्रतिबंध के बावजूद पिकअप से सफर
आपको बतादें कि पिकअप वाहन लोडिंग के रूप में काम आता है। इससे सफर करना प्रतिबंधित है। लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग, खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग पिकअप, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि में सफर करते हैं। चूंकि इनमें एक ही वाहन में कई सवारियां बैठ जाती है। इससे खर्चा कम होता है। लेकिन उसकी वजह से हादसे की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए आप भी कभी इस प्रकार के वाहन में बैठकर सफर नहीं करें। ताकि आप भी सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें : Rakshabandhan : 19 और 20 अगस्त को फ्री चलेंगी बसें, नहीं लगेगा बहनों का किराया