सार
रक्षाबंधन पर यूपी में दो दिनों तक रोडवेज की बसें फ्री चलेंगी। इसमें बहनों को एक भी रुपए किराया नहीं देना पड़ेगा। इसके लिए 600 से अधिक बसें बढ़ाई भी गई हैं।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश रोडवेज परिवहन निगम रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। जिसके तहत उन्हें 19 और 20 अगस्त को दो दिन तक कहीं भी जाने पर एक भी रुपया किराया नहीं देना पड़ेगा। इस दिन बसों की किल्लत नहीं हो इसलिए 600 से अधिक बसें भी बढ़ाई जा रही है। ताकि अपने भाई को राखी बांधने जानेवाली बहन को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
16 से फर्राटे से दौड़ेंगी बसें
रक्षाबंधन को लेकर परिवहन मुख्यालय को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि 16 अगस्त से 22 अगस्त तक सभी बसें ऑन रोड रहेगी। इसलिए सभी बसों को समय से पहले ठीक करा लें। ये आदेश मिलते ही यूपी के सभी डिपो में तत्काल सूचना देकर सभी बसों का मेंटेनेंस शुरू कर दिया गया है। ताकि 16 अगस्त से सभी बसें सडकों पर दौड़ने लगे और किसी को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
इन शहरों से चलेंगी एक्स्ट्रा बसें
19 और 20 अगस्त को रक्षाबंधन पर बहनों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इसलिए लखनऊ, दिल्ली, हल्द्वानी, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर रूट पर करीब 135 एक्स्ट्रा बसें चलेंगी। ताकि यातायात का लोड कम किया जा सके। इसी के साथ प्रत्येक स्टेशन इंचार्ज एक रूट की बसों को 25 सवारी होने पर ही रवाना करेंगे। ताकि बसें खाली भी नहीं जाएं।
यह भी पढ़ें : सामूहिक विवाह सम्मेलन में घोटाला, शादीशुदा और बच्चों वाली की भी कर दी शादी
इलेक्ट्रिक बसों का कम होगा किराया
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी दो रुपए से लेकर पांच रुपए तक कम किया जाएगा। जिसके तहत नया किराया सूची 15 अगस्त से लागू कर दी जाएगी। अलीगढ़ सिटी ट्रांसपोर्ट द्वारा ये ट्रायल के रूप में शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें : बलिया में BJP विधायक समेत तीन को जान से मारने की धमकी, गांवों में चिपके पर्चे