बंटी-बबली का खेल खत्म: 17 साल बाद गुजरात से पकड़ाए पति-पत्नी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 17 साल से फरार चल रहे एक दंपत्ति को गुजरात से गिरफ्तार किया है। यह दंपत्ति फर्जी कंपनी बनाकर बेरोजगारों से लाखों रुपये की ठगी करता था।

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने 17 साल से प्रयागराज के जार्ज टाउन थाना क्षेत्र से फरार चल रहे दंपत्ति को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पति पत्नी फर्जी कंपनी बनाकर बेरोजगारों को लूटते थे। जिसके चलते पुलिस ने 50.50 हजार रुपए का इनाम रखा था। इन्हें लोग बंटी बबली के नाम से जानने लगे थे।

ये है पूरा मामला

Latest Videos

एसटीएफ ने धोखाधड़ी के मामले में अमित श्रीवास्तव और उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव को अहमदाबाद स्थित बेकरी सिटी के शिवान्ता अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है। दोनों मिलकर प्रयागराज में इन्फोकॉन्स कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर बेरोजगार लोगों को ठगते थे। इस कंपनी में पति कंपनी के एमडी और पत्नी सह डायरेक्टर बनकर लोगों को इंजीनियर और सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर नौकरी का झांसा देते थे।

1 लाख रुपए करवाते थे जमा

दोनों पति पत्नी बेरोजगार पढ़े लिखे युवाओं को अच्छे पैकेज पर नौकरी देने का झांसा देकर सिक्योरिटी मनी के रूप में एक लाख रुपए तक जमा करवाते थे। उन्होंने काफी समय तक लोगों को झांसे में लेकर पैसा ऐंठा, इसके बाद जब लोगों ने अपने साथ हुई ठगी का पता चलने पर शिकायत दर्ज कराई तो आरोपी फरार हो गए। प्रयागराज से भागने के बाद दंपत्ति ने दिल्ली में जाकर ठगी शुरू कर दी। इसके बाद वे अहमदाबाद भाग गए थे। वहां भी वे लोगों को अपने झांसे में लेने लगे थे। तभी प्रयागराज की एसटीएफ टीम ने दोनों को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें : महिला मरीज को अस्पताल में निर्वस्त्र कर वार्ड बॉय ने बनाया वीडियो

आप भी रहें अलर्ट

आपको बतादें कि आजकल कई लोग भोले भाले लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। वे नौकरी का लालच देकर आनलाइन धोखाधड़ी करते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि वे इस तरह से लोगों को ठगते हैं कि वे पकड़े भी नहीं जाते हैं। आप पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं कर पाते हैं। इस कारण अगर आपको कोई नौकरी दिलाने का लालच दे रहा है। लेकिन उसके एवज में पैसे मांग रहा है। तो आप समझ जाएं कि वह आपके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। क्योंकि कोई भी कंपनी नौकरी देने के लिए पैसा नहीं मांगती है।

यह भी पढ़ें : Rakshabandhan : 19 और 20 अगस्त को फ्री चलेंगी बसें, नहीं लगेगा बहनों का किराया

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December