अस्पताल से लौट रही नर्स के साथ रेप, उत्तराखंड से गायब महिला का UP में मिला शव

उत्तर प्रदेश में एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली नर्स का शव उसके घर के पास एक खाली प्लॉट में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार के बाद हत्या की पुष्टि हुई है।

यूपी. उत्तराखंड में अस्पताल से लौट रही एक नर्स की बलात्कार कर हत्या की गई है। हैरानी की बात तो यह है कि महिला का शव गायब होने के 9 दिन बाद यूपी से मिली। आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। मृतक अपनी 11 साल की बेटी के साथ रहती थी। जिसका रो रोकर बुरा हाल है।

प्राइवेट अस्पताल में थी नर्स

Latest Videos

जानकारी के अनुसार नर्स उत्तराखंड यूपी बार्डर के समीप ही रहती थी। जिस प्राइवेट अस्पताल में वह काम करती थी, वह उत्तराखंड में था और वह उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में किराए के मकान में रहती थी। 30 जुलाई की रात वह अस्पताल से लौटी, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं पहुंची। काफी तलाशने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो बहन ने 8 अगस्त को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद महिला का शव उसके घर से समीप एक खाली प्लॉट में पड़ा हुआ मिला। शव का पोस्टमार्टम कराने पर पता चला कि उसके साथ पहले रेप हुआ है। जिसके बाद हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें : महिला मरीज को अस्पताल में निर्वस्त्र कर वार्ड बॉय ने बनाया वीडियो

मोबाइल और पैसा चोरी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से जांच करने के बाद आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। वह यूपी के बरेली का निवासी होकर मजदूरी करता था। आरोपी धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह नशे में धुत होकर जा रहा था। तभी उसे नर्स दिखी तो उसका पीछा करने लगा। फिर उस पर हमला कर उसे झाड़ियों में खींचकर ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया और उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला का मोबाइल और उसके पर्स से रुपए भी चोरी कर लिए थे।

यह भी पढ़ें : Rakshabandhan : 19 और 20 अगस्त को फ्री चलेंगी बसें, नहीं लगेगा बहनों का किराया

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना