
देश के नौ राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान लाखों वोटर एक ही सवाल को लेकर परेशान हैं, क्या हमारा फॉर्म वास्तव में जमा हो चुका है?
कई क्षेत्रों में बीएलओ (BLO) समय पर घर नहीं पहुंच रहे, तो कई लोग फॉर्म दे चुके हैं लेकिन स्टेटस को लेकर असमंजस में हैं। इस बीच, चुनाव आयोग ने पहली बार एक ऐसी ऑनलाइन सुविधा शुरू की है, जिससे हर वोटर घर बैठे ये जांच सकता है कि उसका Enumeration Form अपलोड हुआ है या नहीं।
चुनाव आयोग का कहना है कि इस प्रक्रिया का मकसद मतदाता सूची को पारदर्शी बनाना और वोटर्स की परेशानियों को खत्म करना है। अब बिना बीएलओ का इंतजार किए, बिना किसी फोन कॉल या फॉलो-अप के, लोग कुछ मिनटों में ऑनलाइन अपना फॉर्म स्टेटस चेक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: WhatsApp-Telegram पर डिमांड, कोरियर से सप्लाई… कानपुर चल रहा था गंदा काम
SIR के दौरान मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए पूरे देश में Enumeration Forms भरे जा रहे हैं। लेकिन कई इलाकों में:
इन समस्याओं को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने अपने पोर्टल पर एक चार-स्टेप की सरल ऑनलाइन सुविधा शुरू की है।
चुनाव आयोग ने voters.eci.gov.in/enumeration-form-new पर एक नया सिस्टम एक्टिव किया है। इसके जरिए बीएलओ द्वारा अपलोड किए गए फार्म का स्टेटस तुरंत स्क्रीन पर दिखाई देगा।
voters.eci.gov.in खोलें और Fill Enumeration Form पर क्लिक करें।
अपने मोबाइल नंबर या EPIC नंबर के जरिए लॉग इन करें।
होम पेज पर अपने राज्य का चयन करें और EPIC नंबर भरें।
यदि आपका Enumeration Form BLO द्वारा अपलोड कर दिया गया होगा, तो स्क्रीन पर संदेश दिखेगा कि आपका फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो चुका है।
यदि स्क्रीन पर कोई जानकारी नहीं दिखती या फॉर्म "ब्लैंक" नजर आता है, तो समझ लें:
चुनाव आयोग के अनुसार, किसी भी वोटर का फॉर्म अपलोड न करना बीएलओ की लापरवाही मानी जाएगी और उन पर कार्रवाई संभव है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, संपूर्ण प्रक्रिया में केवल एक-दो मिनट का समय लगता है और इससे:
SIR के तहत चल रही इस प्रक्रिया में अब तकनीक की मदद से वोटर ज्यादा सशक्त हुए हैं। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि हर वोटर को खुद भी अपने फॉर्म का स्टेटस जांचना चाहिए ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी, देरी या चूक से बचा जा सके। घर बैठे दो मिनट में फॉर्म स्टेटस चेक करना अब पहले से कहीं आसान हो चुका है।
यह भी पढ़ें: गंगा पर बन रहा 10 किमी लंबा विशाल पुल… अब प्रयागराज का ट्रैफिक पूरी तरह बदलेगा!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।