कानपुर पुलिस ने कोरियर कंपनी की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया, जहां वाट्सऐप व टेलीग्राम के जरिए डिमांड ली जाती थी और लड़कियों को दिल्ली-लखनऊ भेजा जाता था। शिकायत के बाद पुलिस ने नेटवर्क की जांच शुरू की और कई संदिग्धों को चिन्हित किया।
अपराध की दुनिया में नए-नए तरीके अपनाकर कानून से बच निकलने की कोशिशें लगातार सामने आती रहती हैं. लेकिन कानपुर पुलिस ने इस बार जिस अवैध धंधे का पर्दाफाश किया है, उसने सबको हैरान कर दिया है. पहली नजर में एक सामान्य कोरियर कंपनी की तरह दिखने वाला यह ऑफिस दरअसल एक हाई-टेक सेक्स रैकेट का ठिकाना था, जिसकी डिमांड वाट्सऐप और टेलीग्राम पर आती थी और सप्लाई कोरियर की तरह की जाती थी.
कोरियर कंपनी की आड़ में धंधे का संचालन
कोहना थाना क्षेत्र में संचालित इस कोरियर ऑफिस से दिल्ली, लखनऊ और कई अन्य शहरों में लड़कियों को भेजा जाता था. मामला तब उजागर हुआ जब पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर इस पूरे नेटवर्क की जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि वाट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए तय होने वाली डिमांड को पूरा करने के लिए लड़कियों को यात्रा के नाम पर शहरों के बीच लगातार भेजा जा रहा था.
पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं जो हमेशा यात्रा में रहती हैं और इन्हें अलग-अलग शहरों में रोटेशन के आधार पर भेजा जाता था. पुलिस के अनुसार इस रैकेट का नेटवर्क कई बड़े शहरों में फैला हुआ है और इसकी कड़ियां तेजी से सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: 'साहब, मेरी बीवी रात में कहीं चली जाती है', SSP के सामने लाचार पति का अजीब मामला
ट्रांसपोर्टर की शिकायत से खुला पूरा मामला
दिल्ली के पालम इलाके में रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. ट्रांसपोर्टर मूल रूप से उन्नाव का रहने वाला है. उसने बताया कि इस रैकेट से जुड़ा एक ब्रोकर उसे लगातार अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए उसे अश्लील वीडियो और फोटोज भेजे जा रहे थे.
शिकायतकर्ता के अनुसार इस गिरोह में पुराना कानपुर की रहने वाली एक महिला भी शामिल है. वहीं, दिल्ली पुलिस से रिटायर एक एसीपी की साली का नाम भी इस गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
तीन वेबसाइटों का भी नाम आया
ट्रांसपोर्टर ने अपनी शिकायत में इस अवैध कारोबार में उपयोग की जाने वाली तीन वेबसाइटों के बारे में भी जानकारी दी है. बताया गया कि आरोपी इन्हीं वेबसाइटों का सहारा लेकर अपने शिकार की तलाश करते थे. कानपुर पुलिस के अनुसार शिकायत की प्राथमिक जांच करा ली गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है. अब पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. जांच में यह भी सामने आया कि चौबेपुर में रहने वाले एक युवक और युवती मिलकर इस पूरे रैकेट को ऑपरेट कर रहे थे.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस इस रैकेट से जुड़े सभी लोगों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हुई है. कई शहरों में फैले नेटवर्क को ट्रेस किया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इसमें और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नोएडा PG में आधी रात मर्डर: बॉयफ्रेंड ने सीने पर सटाकर चलाई गोली, मौके से फरार
