मंगलसूत्र गिरवी रखकर पैसा लाया पति तब हुई सरकारी अस्पताल से जच्चा-बच्चा की छुट्टी, दर्ज हुई शिकायत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्सों द्वारा पैसे न देने पर प्रसूता की छुट्टी न किए जाने का मामला सामने आय़ा। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है।

वाराणसी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्सों की मनमानी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रसूता से पैसे लेने से लिए जच्चा-बच्चा दोनों को ही अस्पताल में रोक लिया गया। प्रसूता की ओर से पैसे न होने की बात कही गई लेकिन फिर भी उसकी न सुनी गई। थक-हारकर प्रसूता ने अपना मंगलसूत्र गिरवी रखा और उसके बाद उसे छुट्टी दी गई। परिजनों ने इस घटना से आहत होकर मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में लिखित शिकायत पत्र चिकित्सा अधीक्षक को भी सौंपा गया है और न्याय की गुहार लगाई गई है। इस प्रकरण के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे की जमकर किरकिरी हुई है।

पुत्री के जन्म पर मांगे जा रहे थे पैसे

Latest Videos

आपको बता दें कि तेंदुआ गांव में मंगल की पत्नी बबिता अपने मायके से आई थी। गर्भवती होने के चलते उसे वहां पहुंचते ही तेज दर्द होने लगा। ऐसे में पिता शिवपूजन उसे लेकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां पर देर रात बबीता ने एक पुत्री को जन्म दिया। इसके बाद स्टाफ नर्स उससे पैसे की मांग करने लगी।

चिकित्सा अधीक्षक ने कहा जांच के बाद होगा एक्शन

बबिता ने बताया कि उसके पास स्टाफ नर्स को देने के लिए 800 रुपए नहीं थे। हालांकि उसके द्वारा काफी कहे जाने के बाद भी स्टाफ नर्स ने उसकी एक न सुनी। वह पैसे लेने की जिद पर ही अड़ी रही और यहां तक उसे छुट्टी भी नहीं दी गई। प्रसूता ने थक-हारकर अपने पति मंगल को मंगलसूत्र गिरवी रखकर पैसे लाने के लिए कहा। जब पति ने मंगलसूत्र गिरवी रख स्टाफ नर्स को 800 रुपए दिए उसके बाद ही प्रसूता की छुट्टी की गई। इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक अवधेश पटेल के द्वारा जानकारी दी गई कि शिकायत मिलने के बाद जांच करवाई जा रही है। स्टाफ नर्स के खिलाफ मिली शिकायत को विभाग ने गंभीरता से लिया है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद: पोलिंग पर भिड़े भाजपा और सपा नेता, जमकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग