मुरादाबाद: पोलिंग पर भिड़े भाजपा और सपा नेता, जमकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो

यूपी के मुरादाबाद में पोलिंग बूथ पर भाजपा और सपा नेता आपस में भिड़ गए। यहां जमकर हंगामा देखने को मिला। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। सुबह दस बजे तक 16 मतदान केंद्रों पर कुल 1066 लोगों ने वोट डाले। इस बीच मुरादाबाद ब्लॉक पर बने बूथ पर मुरादाबाद सदर ब्लॉक के प्रमुख मनीष सिंह और सपा महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए।

बूथ पर कब्जे को लेकर शुरू हुआ था हंगामा

Latest Videos

यहां पर दोनों के बीच में धक्का मुक्की हुई और जमकर हंगामा देखने को मिला। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ब्लॉक प्रमुख ने बूथ पर कब्जा कर लिया था। हालांकि भाजपा कार्यकर्ता आरोप लगा रहे थे कि सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बूथ पर कब्जा किया जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों ही पक्षों में जमकर हंगामा देखने को मिला। मामले की जानकारी मिलने के साथ ही दोनों ही दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के भी वहां पर पहुंचने की जानकारी मिली।

 

वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा

मामले की सूचना मिलने के बाद एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस अनूप सिंह भी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा दोनों ही पक्षों को वहां से हटाया गया। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सका। मामले को लेकर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने जानकारी दी कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। दोनों ही पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी लेकिन बाद में समझा-बुझाकर दोनों ही पक्षों को शांत करवा दिया गया है। आपको बता दें कि दोनों पक्षों में हुए विवाद के बाद मौके पर पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। इसी के साथ फिर कोई भी कहासुनी या विवाद न हो इसका खास ख्याल रखकर चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाया जा रहा है। मौके पर फिलहाल कोई भी तनावपूर्ण स्थिति नहीं है। इस घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दी गई है।

आगरा: कबड्डी का मैदान बन गया अखाड़ा, जमकर हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग