कानपुर: देर से घर आई पत्नी, पति ने पूछा कारण तो चेहरे पर फेंक दिया तेजाब

Published : Jan 30, 2023, 01:56 PM ISTUpdated : Jan 30, 2023, 01:58 PM IST
kanpur acid attack

सार

यूपी के कानपुर में एक पत्नी के द्वारा पति के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया। दरअसल पति ने पत्नी से देर से घर आने का कारण पूछा था, जिसके बाद यह पूरी घटना सामने आई। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।

कानपुर: जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने झगड़े के बाद अपने पति के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। पति ने बताया कि उसने सिर्फ बीवी से देर से घर आने की वजह पूछी थी। इतनी सी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया और पत्नी ने एसिड फेंक दिया। पीड़ित पति ने मामले में कलक्टरगंज थाना पहुंचकर पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी ने विवाद के बाद पति के चेहरे पर फेंका तेजाब

मामला कूपरगंज इलाके के रहने वाले डब्बू गुप्ता ने थाने की दी तहरीर में बताया कि शनिवार की रात को उनकी पत्नी पूनम देर रात 12 बजे घर पहुंची थी। उसने पूछा कि इतनी रात में कहां से आ रही हो तो वह भड़क गई। इसके बाद पत्नी ने हाथ उठाया तो उसने भी थप्पड़ मार दिया। इससे वह गुस्से में आ गई और बाथरूम से तेजाब की बोतल उठा लगाई। इसके बाद डब्बू के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में डब्बू का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है।

 

पति की नशेबाजी की हरकत से परेशान है पत्नी

पुलिस ने इस मामले में डब्बू गुप्ता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि उसे कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेजा जाएगा। इस बीच मोहल्ले वासियों के द्वारा बताया गया कि डब्बू नशेबाज किस्म का आदमी है। अक्सर दोनों पति-पत्नी के बीच मारपीट और विवाद होता रहता है। इसी कड़ी में शनिवार को भी मारपीट की घटना सामने आई थी। इसके बाद में तेजाब फेंकने की बात डब्बू ने ही मोहल्लेवासियों को बताई। इस मामले में आरोपी पत्नी के द्वारा जानकारी दी गई कि पति नशेबाजी का आदी है। इसके चलते घर में अक्सर मारपीट होती रहती है। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।

श्रीरामचरितमानस विवाद: प्रतियां जलाने पर स्वामी प्रसाद समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन