गोंडा, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या के साथ आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इसी तरह बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, संतकबीर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव और अंबेडकर नगर को भी सतर्क रहने की ज़रूरत है।