UP textile park: उत्तर प्रदेश में संत कबीर वस्त्र एवं परिधान पार्क योजना से निवेश, उत्पादन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। 15,431 करोड़ निवेश, 1 लाख रोजगार और बुनकरों को सस्ती बिजली व सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा।
उत्तर प्रदेश की धरोहर और भविष्य दोनों को नई दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐतिहासिक घोषणा की है। प्रदेश में जल्द ही “संत कबीर वस्त्र एवं परिधान पार्क योजना” के तहत कई जिलों में आधुनिक टेक्सटाइल और अपैरल पार्क स्थापित किए जाएंगे। यह योजना न सिर्फ रोजगार और निवेश के नए अवसर खोलेगी, बल्कि पारंपरिक बुनकरी और आधुनिक उद्योग के बीच संतुलन भी स्थापित करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना संत कबीर की विचारधारा - श्रम, सादगी और आत्मनिर्भरता - को समर्पित होगी। उनके अनुसार, इससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश वैश्विक वस्त्र और परिधान मानचित्र पर एक नई पहचान भी बनाएगा।
यह भी पढ़ें: दीपावली से पहले गड्ढामुक्त होंगी लखनऊ की सड़कें, नगर निगम ने 400 करोड़ का बजट मंजूर किया
निवेश और रोजगार के बड़े अवसर
- प्रत्येक पार्क कम से कम 50 एकड़ भूमि पर विकसित होगा।
- प्रसंस्करण उद्योगों के लिए कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) अनिवार्य होगा।
- बटन, ज़िपर, पैकेजिंग और वेयरहाउस जैसी सहायक इकाइयों का भी विकास किया जाएगा।
यूपी का निर्यात और जीडीपी में योगदान
- वित्त वर्ष 2023-24 में यूपी से लगभग 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर का वस्त्र और परिधान निर्यात हुआ।
- यह देश के कुल निर्यात का 9.6% है।
- प्रदेश की जीडीपी में इस क्षेत्र का योगदान 1.5% है।
- वर्तमान में प्रदेश में 22 लाख लोग प्रत्यक्ष रूप से वस्त्र उद्योग से जुड़े हैं।
परंपरा और आधुनिकता का मेल
वाराणसी, मऊ, भदोही, मिर्जापुर, बाराबंकी, गोरखपुर और मेरठ जैसे पारंपरिक क्लस्टरों ने यूपी को राष्ट्रीय परिधान मानचित्र पर जगह दिलाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए पार्क इन क्लस्टरों को और मजबूती देंगे और आधुनिक सुविधाओं से जोड़ेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुनकरों की समस्याओं को समझने और उनसे संवाद करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा:
- बुनकरों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।
- पॉवरलूम को सौर ऊर्जा से जोड़ने की योजना बनेगी।
- उनके सुझाव और अपेक्षाओं को शामिल करके उद्योग को और मजबूत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी का संदेश
“संत कबीर वस्त्र एवं परिधान पार्क योजना निवेश और रोजगार के नए द्वार खोलेगी। यह उत्तर प्रदेश को वैश्विक वस्त्र एवं परिधान मानचित्र पर विशिष्ट पहचान दिलाएगी।” - योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें: UP Weather Update : इन जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना
