UP Weather Update : इन जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना
UP Rain Alert Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की विदाई से पहले एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वांचल समेत कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। जानें किन जिलों में होगी तेज बरसात।

यूपी मौसम अपडेट: मॉनसून की विदाई से पहले पूर्वांचल में झमाझम बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब विदाई की तैयारी कर रहा है, लेकिन जाते-जाते वह एक बार फिर झमाझम बारिश का तोहफा देने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस हफ्ते पूर्वांचल समेत कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी और बिहार के आसपास बने मौसमी चक्रवात के कारण बारिश की गतिविधियां तेज हो रही हैं।
मॉनसून की वापसी राजस्थान से शुरू, जल्द पहुंचेगा अन्य राज्यों तक
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपनी सामान्य तारीख 17 सितंबर से तीन दिन पहले ही 14 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान से लौटना शुरू कर चुका है। वर्तमान में इसकी अक्ष रेखा राजस्थान, पंजाब और गुजरात के कुछ हिस्सों से होकर गुजर रही है। अगले दो दिनों में इसके और आगे बढ़ने की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी और बिहार का चक्रवात, यूपी में बारिश की संभावना बढ़ी
पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो चुका है, लेकिन इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण अभी भी सक्रिय है। इसके अलावा, पूर्वी बिहार के आसपास भी एक और चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इन दोनों मौसमी प्रणालियों के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
पूर्वांचल में होगी तेज बारिश, लोगों को मिल सकती है राहत और परेशानी
मौसम विभाग का कहना है कि इन मौसमी बदलावों का सबसे ज्यादा असर पूर्वांचल में दिखाई देगा। इस हफ्ते यहां अच्छी बारिश की संभावना है, जिससे एक ओर तो गर्मी और उमस से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के कारण जलभराव और यातायात की समस्या भी सामने आ सकती है।
आज इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया
आज बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और अयोध्या में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बिजनौर, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी भारी बारिश (येलो अलर्ट) की संभावना जताई गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

